भारती और हर्ष के बीच हुई जमकर लड़ाई, कॉमेडियन बोलीं – तेरे को तो घर जाकर…

Fight Between Bharti singh and Harsh on tv show for this matter aid - Tere ko toh ghar jaye...

भारती और हर्ष के बीच हुई जमकर लड़ाई, कॉमेडियन बोलीं – तेरे को तो घर जाकर…
Modified Date: December 4, 2022 / 11:27 am IST
Published Date: December 4, 2022 11:27 am IST

मुंबई । कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया की जोड़ी को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। दोनों स्टार ने एक साथ कई Show और मूवीज में काम किया हैं। दोनों कलाकार एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं। जिसमें भारती सिंह लगभग भड़कते हुए अंदाज में कहती हैं कि हर्ष के सहारे मत बैठना। इसे उठाकर मारना पड़ेगा। फिर हर्ष कहते हैं कि अगले राउंड में देखते हैं।

Read more : निशांक राठौर की मौत में बड़ा खुलासा, मौत की ये बड़ी वजह आयी सामने

बातों का ये सिलसिला यूंही चलता है। इसके बाद भारती हर्ष से कहती हैं कि अरे चल ना, तेरे को तो घर जाकर देखूंगी मैं, अरे तू चुप बैठ। हर्ष बीच में भारती से बहस करते हैं, लेकिन भारती चुप होने का नाम नहीं लेती। भारती हर्ष से कहती हैं कि बच्चे का बाप होगा तू घर पर, ज्यादा बकवास की, तो अनुपमा को उठाकर मारूंगी।

 ⁠

Read more : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ओपन चैलेंज, छत्तीसगढ़ और गुजरात मॉडल पर चुनाव लड़ाकर देख लें, समझ आ जाएगा 

खैर, भारती और हर्ष की लड़ाई पर इतना सीरियस होने की जरूरत नहीं है। भारती और हर्ष की ये फाइट सिर्फ मस्ती-मजाक में हुई है। ताकि वो अपने अंदाज में ‘रविवार विद स्टार परिवार’ को एंटरटेनिंग बना सकें।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में