Saints raised demand for ban on film Adipurush
मुंबई : Adipurush Advance Booking Update : प्रभास और कृति सेनन की मेगा बजट फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर फैंस के बीच काफी ज्यादा क्रेज है। ऐसे में जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज की डेट नजदीक आती जा रही है, फैंस का एक्साइटमेंट चरम पर पहुंच रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग इसका सबूत है। आदिपुरुष फिल्म की एडवांस बुकिंग रविवार सुबह से ही शुरू हो गई थी। ऐसे में फिल्म के ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग को देखकर ऐसा लगता है कि ये फिल्म रिलीज के पहले दिन ही बवाल मचा सकती है और शाहरुख खान की ‘पठान’ सहित ‘केजीएफ 2’ का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
यह भी पढ़ें : इस मशहूर अभिनेता को डेट कर रही तमन्ना भाटिया, कहा – वह मेरा हैप्पी प्लेस
Adipurush Advance Booking Update : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘आदिपुरुष’ फिल्म ने नेशनल चेन पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में करीबन 18,000 हजार टिकट बिक चुके हैं। वहीं 25000 टिकट बुक होने के बाद रात को काउंटर बंद कर दिया गया। इसके अलावा नेशनल चेन में और 35,000 टिकट बिके। इस तरह से फिल्म रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में करीबन 4.5 लाख से 5 लाख तक टिकट बुक हो चुके हैं।
Adipurush Advance Booking Update : इस फिल्म की जबरदस्त एडवांस बुकिंग को देखकर इतना जरूर कहा जा सकता है कि इस फिल्म का फैंस बेसब्री से रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ। जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिला. जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म के कलेक्शन में पहले दिन जबरदस्त उछाल हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मेगा बजट फिल्म को बनाने में करीबन 600 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इस फिल्म में प्रभास ने भगवान श्रीराम और कृति सेनन ने माता सीता का रोल निभाया है। ये फिल्म 16 जून को थियेटर में रिलीज होगी। इसका निर्देशन ओम राउत ने किया है।