Jawan box office collection: शाहरुख खान की ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस में मचाया गदर, वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी
Jawaan box office connection: शाहरुख खान की 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस में मचाया गदर, वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी
मुंबई: Jawan box office collection अभिनेता शाहरुख खान की थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ ने दुनियाभर में 1103.27 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म के निर्माताओं ने यह जानकारी दी। फिल्म निर्माण कंपनी ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ ने शुक्रवार शाम को ‘एक्स’ पर फिल्म की कमाई के बारे में जानकारी साझा की।
Jawan box office collection पोस्ट में फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई के एक पोस्टर के साथ लिखा गया, ”हर गुजरते दिन के साथ ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना रही है।” एटली द्वारा निर्देशित फिल्म सात सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में दुनियाभर में रिलीज हुई थी।
निर्माताओं ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया, ”भारतीय सिनेमा के इतिहास में ‘जवान’ दुनियाभर में 1100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है।’’ निर्माताओं के मुताबिक, ”फिल्म ने भारत में 733.37 करोड़ रुपये और विदेशी सिनेमाघरों से 369.90 करोड़ रुपये की कमाई की है।”

Facebook



