Leave Lawrence Bishnoi, otherwise Modi's death is certain

Threat to kill PM Modi : लॉरेंस बिश्नोई को छोड़ों नहीं तो मोदी की मौत तय… धमकी भरा मेल मिलते ही उड़े सुरक्षा एजेंसियों के होश

Threat to kill PM Modi : मुंबई पुलिस को धमकी भरा एक मेल मिला है और इस मेल के मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों समेत सभी के होश उड़ गए। धमकी भरे इस मेल

Edited By :   Modified Date:  October 7, 2023 / 12:49 PM IST, Published Date : October 7, 2023/12:49 pm IST

नई दिल्ली : Threat to kill PM Modi : मुंबई पुलिस को धमकी भरा एक मेल मिला है और इस मेल के मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों समेत सभी के होश उड़ गए। धमकी भरे इस मेल में प्रधानमंत्री और अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम को धमाके से उड़ाने की धमकी दी गई है। गुरुवार रात मिले इस मेल में सेंडर ने इसके बदले भारत सरकार से 500 करोड़ रुपये की मांग की है। साथ ही कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को रिहाई भी मांगी गई है। मालूम हो कि बिश्नोई दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के कई मैच होने हैं। ईमेल में कहा गया कि आतंकी गुट ने हमलों को अंजाम देने के लिए पहले से ही अपने लोगों को तैनात कर दिया है।

यह भी पढ़ें : CG Police Bharti: पुलिस विभाग में 5000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, यहां जानें पूरी डिटेल्स 

यूरोप से भेजा गया है मेल

Threat to kill PM Modi :  पुलिस के अनुसार, यह धमकी भरा मेल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को भेजा गया था जिसकी सूचना उसने मुंबई पुलिस को दी है। माना जा रहा है कि यह मेल यूरोप से भेजा गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘एनआईए से हमें ईमेल मिला है। इसे लेकर हमने सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। हमें वह ईमेल आईडी भी मिली है जिससे एनआईए को ईमेल भेजा गया था। फिलहाल हम उसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। शुरुआती जांच में यह मेल यूरोप से भेजा गया मालूम पड़ता है।’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मेल में दी गई धमकी फर्जी भी मालूम पड़ती है। यह विदेश में बैठे किसी व्यक्ति की शरारत हो सकती है। हालांकि, सभी क्रिकेट मैचों की सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी और जरूरत पड़ी तो सिक्योरिटी बढ़ाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें : Gwalior News: देर रात सिंधिया समर्थकों के बीच इस बात को लेकर जमकर चले लात-घूंसे, सीनियर नेताओं के हस्ताक्षेप के बाद हुआ शांत 

पीएम मोदी के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम को भी उड़ा देंगे

Threat to kill PM Modi :  धमकी भरे मेल में कहा गया, ‘अगर सरकार हमें 500 करोड़ रुपये देने और लॉरेंस बिश्नोई को रिहा करने में विफल रही तो हम नरेंद्र मोदी और नरेंद्र मोदी स्टेडियम को भी उड़ा देंगे। हिंदुस्तान में तो सब कुछ बिकता है और हमने भी कुछ खरीदा है। तुम कितना भी सुरक्षित रहो मगर हमसे नहीं बच पाओगे। अगर कोई बात करना चाहते हो तो इस ईमेल पर ही करो।’ गौरतलब है कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू भी विश्व कप मैचों पर हमले की धमकी दे चुका है। पन्नू के खिलाफ पहले से ही मामला दर्ज है। उसने तीन सप्ताह पहले ही शाहीद निजार की हत्या का बदला लेने की धमकी दी थी।

यह भी पढ़ें : Amazon Great Indian Festival : LG की इन Smart Tv पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, ये डील देख खुश हो जाएंगे आप 

आतंकी पन्नू ने विदेशी नंबर से रिकॉर्ड किए गए भेजे मैसेज

Threat to kill PM Modi :  अहमदाबाद पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने FIR में कहा कि पन्नू ने किसी विदेशी नंबर से पहले से रिकॉर्ड किए संदेश के जरिए देश के लोगों को धमकी दी। साइबर अपराध शाखा के उप निरीक्षक एचएन प्रजापति की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया, ‘संज्ञान में आया है कि कई लोगों को फोन नंबर +447418343648 से पहले से रिकॉर्ड धमकी भरा संदेश मिला है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp