विवादों में घिरी फिल्म ‘कांतारा’, इस गाने पर कोर्ट ने लगाईं रोक
Kantara song controversy : विवादों में घिरी फिल्म 'कांतारा', इस गाने पर कोर्ट ने लगाईं रोक
कोझिकोड : Kantara song controversy : केरल की एक अदालत ने प्रथम दृष्टया कॉपीराइट अधिनियम के उल्लंघन का हवाला देते हुए सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी और डिजिटल मंचों पर कन्नड़ फिल्म ‘‘कंतारा’’ के एक विवादास्पद गाने के इस्तेमाल पर अंतरिम रोक लगा दी। अतिरिक्त जिला अदालत के न्यायाधीश (प्रथम) के.ई. सलीह ने निर्देश दिया कि संगीत बैंड ‘थईक्कुडम ब्रिज’ और मातृभूमि प्रिंटिंग एंड पब्लिशिंग कंपनी लिमिटेड को ‘‘उचित श्रेय’’ दिया जाए, जिसके पास वर्ष 2022 की फिल्म ‘‘कंतारा’’ के ‘वराहा रूपम’ गाने के लिए इस्तेमाल किए गए ‘नवरसम’ गीत का कॉपीराइट है।
Read More : नशे की हालत में ऐसा काम कर रहा था युवक, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल
Kantara song controversy : कानूनी कार्रवाई के लिए पिछले साल 30 सितंबर को ‘‘कंतारा’ की रिलीज के तुरंत बाद पहल की गई थी। अदालत ने कहा कि गाने के संगीत निर्देशक ने खुद स्वीकार किया था कि उन्होंने थैक्कुडम ब्रिज के ‘नवरसम’ (2015) से ‘‘प्रेरणा’’ ली, जो भारतीय शास्त्रीय संगीत के साथ रॉक संगीत के मिश्रण के लिए लोकप्रिय है। अदालत ने बृहस्पतिवार को ‘वराहा रूपम’ के खिलाफ साहित्यिक चोरी के आरोपों पर फैसला सुनाते हुए अंतरिम आदेश पारित किया। वादी ने दावा किया कि ‘वराहा रूपम’ ने ‘नवरसम’ के गानों की नकल करके कॉपीराइट कानून का उल्लंघन किया है।

Facebook



