film review : फिल्म ”पल पल दिल के पास” में करण देओल आए ‘दिल’ के करीब
film review : फिल्म ''पल पल दिल के पास'' में करण देओल आए 'दिल' के करीब
film review : फिल्म ”पल पल दिल के पास” से देओल फैमिली की तीसरी पीढ़ी का फिल्मों में डेब्यू हो चुका है। सनी देओल के बेटे करण देओल ने अपना डेब्यू कर लिया है, फिल्म को डायरेक्ट किया है सनी देओल ने।
फिल्म की कहानी करण (करण देओल) की है जो सोलो एडवेंचर ट्रेकिंग कैंप चलाते हैं। इसके कैंप में घूमने आती हैं सेहर (सेहर बंबा)…हिमाचल की खूबसूरत वादियों और लेह की ठंडी हवाओं में करण और सेहर ट्रेकिंग के दौरान एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं करण…सेहर के दिल्ली लौटने पर दुखी हो जाता है वो उससे मिलने मानाली से दिल्ली जाता है और यहां एंट्री होती है विरेंद्र की…जो एक पॉलिटिल फैमिली से विलॉन्ग करता है जो सेहर का बॉयफ्रेंड होता है…अब सेहर विरेंद्र और करण के बीच क्या होता है कैसे इनकी लवस्टोरी में ट्विस्ट एंड टर्न आते हैं ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
read more : विद्या बालन का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- मेरे साथ संबंध बनाना…
फिल्म की कहानी स्वीट लवस्टोरी है जो यूथ्स को ध्यान में रखकर बनाई गई है, लेकिन ये फिल्म काफी साधारण सी लगती है कहानी में कुछ भी धमाकेदार नहीं है, फर्स्ट हाफ में खूबसूरत लोकेशन हैं जो आपका दिल जीत लेंगे, लेकिन सेकेंड हाफ में इमोशनल फैमिली टच अच्छा पर असरदार नहीं दिखता।
read more : जब ड्रेस को लेकर ट्रोल हुई ये खूबसूरत एक्ट्रेस, किसी ने कहा ‘गरीब’ …
अब बात फिल्म में एक्टिंग की- तो सहर ने अपने किरदार को अच्छे से निभाया है लेकिन करण देओल से जैसा एक्सपेक्ट किया था वो उस पर खरे नहीं उतरे, करण देलोल के एक्सप्रेशन जरा भी अच्छे नहीं है, डांस के मामले में भी वो काफी फीके हैं, एक्टिंग के लिए वो दर्शकों के दिल में जगह नहीं बना पाते, फिल्म की कहानी काफी सुस्त है, लेकिन म्यूजिक काफी शानदार है अगर आप एक सिंपल सी स्टोरी देखना चाहते हैं तो आप ये फिल्म देख सकते हैं।

Facebook



