दिग्गज वकील राम जेठमलानी पर बनेगी फिल्म

दिग्गज वकील राम जेठमलानी पर बनेगी फिल्म

दिग्गज वकील राम जेठमलानी पर बनेगी फिल्म
Modified Date: December 4, 2022 / 04:26 am IST
Published Date: December 4, 2022 4:26 am IST

अब तक जिस पर भी फिल्म बनती है उसके पॉजिटिव नेस को प्रस्तुत करने की परमिशन मांगी जाती है लेकिन पहली बार हुआ है की दिग्गज वकील राम जेठमलानी पर जल्द ही फिल्म बनने जा रही है.फिल्म में सिर्फ जेठमलानी की जिंदगी से जुड़े सकारात्मक ही नहीं, बल्कि नकारात्मक पहलू पर भी फोकस होगा। इसे सोहा अली खान, कुनाल खेमू और रोनी स्क्रूवाला मिलकर प्रोड्यूज करेंगे। कुनाल खुद फिल्म में लीड किरदार निभाएंगे। मेकर्स ने बताया कि जेठमलानी ने अपनी जिंदगी को बड़े पर्दे पर पेश करने की अनुमति दे दी है. 

 

ज्ञात हो की जेठमलानी की सिर्फ पेशेवर जिंदगी ही नहीं, निजी जिंदगी भी काफी चर्चा में रही है। कुनाल खेमू ने बताया, ‘मुझे लगता है ये कहानी लोगों को जाननी जरूरी है क्योंकि 94 वर्षीय जेठमलानी ने 70 साल तक वकालत की है और इनसे जुड़े किस्से काफी दिलचस्प हैं। अब तक उन पर कई किताबें लिखी जा चुकि है.

सितंबर में रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके वकील राम जेठमलानी ने कई विवादित मामलों के आरोपियों का केस लड़ा है. राजीव गांधी और इंदिरा गांधी की हत्या के आरोपियों से लेकर चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद तक और संसद हमला मामले में अफजल गुरु से लेकर सोहराबुद्दीन इनकाउंटर में अमित शाह का केस लड़ा है.


लेखक के बारे में