दिग्गज वकील राम जेठमलानी पर बनेगी फिल्म
दिग्गज वकील राम जेठमलानी पर बनेगी फिल्म
अब तक जिस पर भी फिल्म बनती है उसके पॉजिटिव नेस को प्रस्तुत करने की परमिशन मांगी जाती है लेकिन पहली बार हुआ है की दिग्गज वकील राम जेठमलानी पर जल्द ही फिल्म बनने जा रही है.फिल्म में सिर्फ जेठमलानी की जिंदगी से जुड़े सकारात्मक ही नहीं, बल्कि नकारात्मक पहलू पर भी फोकस होगा। इसे सोहा अली खान, कुनाल खेमू और रोनी स्क्रूवाला मिलकर प्रोड्यूज करेंगे। कुनाल खुद फिल्म में लीड किरदार निभाएंगे। मेकर्स ने बताया कि जेठमलानी ने अपनी जिंदगी को बड़े पर्दे पर पेश करने की अनुमति दे दी है.
It is a huge responsibility: @kunalkemmu on playing Ram Jethmalani in his biopichttps://t.co/W9xkKbdsHB pic.twitter.com/rY05mhl42F
— HT Entertainment (@htshowbiz) November 25, 2017
ज्ञात हो की जेठमलानी की सिर्फ पेशेवर जिंदगी ही नहीं, निजी जिंदगी भी काफी चर्चा में रही है। कुनाल खेमू ने बताया, ‘मुझे लगता है ये कहानी लोगों को जाननी जरूरी है क्योंकि 94 वर्षीय जेठमलानी ने 70 साल तक वकालत की है और इनसे जुड़े किस्से काफी दिलचस्प हैं। अब तक उन पर कई किताबें लिखी जा चुकि है.

सितंबर में रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके वकील राम जेठमलानी ने कई विवादित मामलों के आरोपियों का केस लड़ा है. राजीव गांधी और इंदिरा गांधी की हत्या के आरोपियों से लेकर चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद तक और संसद हमला मामले में अफजल गुरु से लेकर सोहराबुद्दीन इनकाउंटर में अमित शाह का केस लड़ा है.

Facebook



