सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म को लेकर बवाल, अजय के खिलाफ हो सकती है FIR, जानें पूरा मामला….
सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म को लेकर बवाल, अजय के खिलाफ हो सकती है FIR : FIR against Ajay Devgan there may be, Accused of showing Lord Chitragupta in a wrong way
'Thank God'
मुंबई । कुछ घंटे पहले मेकर्स ने थैंक गॉड का एक और ट्रेलर रिलीज किया। जो पहले ट्रेलर से कुछ ठीक लग रहा है। बाकि फिल्म की कॉमेडी दर्शकों को एंटरटेन करने का काम जरुर करेगी। वहीं ‘थैंक गॉड’ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल हुई है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म में भगवान चित्रगुप्त को गलत तरीके से दिखाया गया है। ‘श्री चित्रगुप्त वेलफेयर ट्रस्ट’ नाम की संस्था ने कहा कि इससे भगवान चित्रगुप्त की पूजा करने वाले दुनिया भर के करोड़ों कायस्थ लोगों की भावना आहत होगी। फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिलना चाहिए था। कई लोगो मेकर्स और अजय देवगन के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज कराने की बात कर रहे है।
यह भी पढ़े : छात्र ने बताई शादी की ऐसी परिभाषा, जिसे देखकर टीचर ने पकड़ लिया माथा, पढ़कर हो जाएंगे हंसते-हंसते लोटपोट
थैंक गॉड दीपावली के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म का सीधा क्लैश अक्षय की राम सेतु फिल्म से होगी। जिसका बजट 120 करोड़ से ज्यादा का बताया जा रहा है। वहीं अजय की थैंक गॉड मीडियम बजट में बनने वाली बॉलीवुड फिल्म है। दोनों ही फिल्मों को लेकर फैंस का मिक्स रिस्पांस देखने को मिल रहा है।किसी को राम सेतु का ट्रेलर धांसू लग रहा है तो किसी को नहीं । कई जगह थैंक गॉड फिल्म का पुरजोर विरोध हो रहा है। कायस्थ समाज अजय से काफी नाराज चल रहे है। इन सब के बावजूद राम सेतु और थैंक गॉड के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है।
यह भी पढ़े : Hijab Case SC Judgement : हिजाब विवाद पर फंस गया फैसला? Supreme Court में दोनों जजों ने क्या कहा? जानें
अगर हम दोनों स्टार्स की लास्ट रिलीज फिल्मों के बारें में बात करे तो दोनो ही एक्टर अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे है। ऐसे में थैंक गॉड और राम सेतु का बॉक्स ऑफिस में हिट होना काफी महत्वपू्र्ण है।
Inappropriate depiction of Hindu gods: MP Minister writes to Anurag Thakur, seeks ban on film ‘Thank God’
Read @ANI Story | https://t.co/ToOwcQ6204#ThankGod #AnuragThakur pic.twitter.com/lY9n27n6r5
— ANI Digital (@ani_digital) September 21, 2022

Facebook



