FIR Against Actress Nayanthara in Jabalpur: बुरी फंसी अन्नपूर्णी एक्ट्रेस नयनतारा, इस मामले में निर्माता-निर्देशक के पूरी स्टार कास्ट के खिलाफ FIR दर्ज
FIR Against Actress Nayanthara in Jabalpur: इस मामले में अन्नपूर्णी की एक्ट्रेस नयनतारा समेत पूरी स्टार कास्ट के खिलाफ FIR दर्ज
FIR Against Actress Nayanthara in Jabalpur
FIR Against Actress Nayanthara in Jabalpur: जबलपुर। नेटफ्लिक्स पर जारी हुई फिल्म अन्नपूर्णी पर अब बवाल कटा हुआ है। इस मामले में फिल्म के निर्माता-निर्देशक और लीड एक्टर नयनतारा सहित पूरी स्टार कास्ट के खिलाफ मध्य प्रदेश के जबलपुर में धार्मिक भावनाएं भड़काने के लिए एक हिंदूवादी संगठन ने FIR दर्ज कराई है। बता दें कि फिल्म (Annapoorani) में भगवान श्रीराम का अपमान और हिंदू समुदाय की भावना को आहत करने का आरोप लगाया गया है।
Read More: 12th Fail: ’12वीं फेल’ ने किया कमाल, बॉलीवुड ही नहीं ‘ओपेनहाइमर’ जैसी हॉलीवुड फिल्मों से भी ज्यादा मिली रेटिंग
अन्नपूर्णी के पूरी स्टार कास्ट के खिलाफ FIR दर्ज
जबलपुर हिंदू सेवा परिषद के अतुल जेसवानी ने बताया कि अन्नपूर्णी फिल्म में कई ऐसे दृश्य हैं, जो हिंदू धर्म के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का अपमान करते हैं।फिल्म में भगवान श्रीराम के खिलाफ अनर्गल टिप्पणियां करते हुए हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचायी गया है। फिल्म में लव जिहाद दिखाया गया है। इतना ही नहीं फिल्म में यह भी दिखाया गया है, कि प्रभु श्री राम वनवास के दौरान जानवरों को मार कर मांस खाते थे। फिलहाल, पुलिस ने जांच व उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Read More: Avneet Kaur Sexy Video: कड़ाके की ठंड में पूल के अंदर अवनीत कौर ने लगाया हॉटनेस का तड़का, देखें वीडियो
फिल्म के इन दृश्यों के खिलाफ दर्ज हुई FIR
फिल्म के आखिरी सीन में बिरयानी बनाने से पहले मंदिर के पुजारी की बेटी हिजाब पहनकर नमाज पढ़ती है। फिल्म में फरहान नामक कलाकार के द्वारा प्रभु श्रीराम के वनवास के दौरान जंगलों में जानवरों को मारकर काटकर पकाकर खाने की बात कही गई है। वहीं, इस फिल्म में एक ब्राह्मण हिंदू लड़की को मुस्लिम धर्म के लिए प्रेरित करना और हमारे धार्मिक ग्रंथ जैसे रामायण, पुराण और अन्य धार्मिक ग्रंथों का गलत तरीके से गलत तथ्यों के साथ भगवानों को अपमानित करना दिखाया गया है।

Facebook



