सुपर डांसर चैप्टर 4: विनर बनी ये क्यूट बच्ची, जीती चमचमाती ट्रॉफी और इतनी धनराशि
Super Dancer Chapter 4 : शो के जज शिल्पा शेट्टी गीता कपूर और अनुराग बसु ने फ्लोरिना गोगोई को ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ की ट्रॉफी दी।
नई दिल्ली। डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ को विजेता मिल गया है। असम की फ्लोरिना गोगोई ने चमचमाती ट्रॉफी को अपने नाम किया है। आयोजित ग्रैंड फिनाले में विनर के नाम का ऐलान हुआ। शो के जज शिल्पा शेट्टी गीता कपूर और अनुराग बसु ने फ्लोरिना गोगोई को ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ की ट्रॉफी दी।
ये भी पढ़ें: ट्रांसपोर्टर नाराज…सीमेंट में आग! समस्या को दूर करने क्या कदम उठा रही है सरकार?
ग्रैंड फिनाले में फ्लोरिना गोगोई पृथ्वीराज, संचित चनाना और नीरजा तिवारी ने डांस का जोरदार तड़का लगाया। वहीं देर रात ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ का विनर घोषित किया गया। सुपर डांसर चैप्टर 4’ के फिनाले में कर्नाटक के पृथ्वीराज दूसरे स्थान पर रहे. इसके अलावा पंजाब के संचित चनाना तीसरी पोजीशन हासिल किए। वहीं मध्य प्रदेश की नीरजा तिवारी चौथे नंबर पर और पांचवें नंबर पर दिल्ली की ईशा मिश्रा रहीं।
ये भी पढ़ें: बिजली, संकट और सवाल! आखिर कब तक हम बिजली उत्पादन के लिए कोयले पर निर्भर रहेंगे?
फ्लोरिना गोगोई को ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपये दिए। इसके साथ ही फ्लोरिना गोगोई के में टॉर तुषार शेट्टी को भी 5 लाख का चेक मिला। वहीं फिनाले के बाद शो के बाकी फाइनलिस्ट को 1-1 लाख रुपए की धनराशि दी गई। इतना ही नहीं इन पांचों फाइनलिस्ट को स्पॉन्सर्स की तरफ से एयर प्यूरीफायर, रेफ्रिजरेटर और 51 हजार फिक्स्ड डिपॉजिट का सर्टिफिकेट भी दिया गया है।
ये भी पढ़ें: ट्रांसपोर्टर नाराज…सीमेंट में आग! समस्या को दूर करने क्या कदम उठा रही है सरकार?

Facebook



