बेबाक कंगना रनौत के खरे बोल ?

बेबाक कंगना रनौत के खरे बोल ?

बेबाक कंगना रनौत के खरे बोल ?
Modified Date: December 4, 2022 / 02:53 pm IST
Published Date: December 4, 2022 2:53 pm IST

अपनी बेबाकी के लिए प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना रनौत फिर एक बार ऐसा बोल गयी जिसे सुन कर शायद सीनियरअभिनेत्री को बुरा लग सकता है.ज्ञात हो की  पद्मावती विवाद पर शबाना आजमी के ‘दीपिका बचाओ कैंपेन’ से जुड़ने के लिए इनकार करने वाली कंगना ने कहा, ‘मैं दीपिका के सपॉर्ट में हूं और यह जरूरी नहीं है कि दीपिका के सपॉर्ट में जाने के लिए मुझे किसी  ग्रुप का सहारा लेना पड़े। ऐसे मामले में अकेले भी  सपॉर्ट किया जा सकता है और मैं पूरी तरह दीपिका के साथ हूं।

 

मुंबई में आयोजित एक अवॉर्ड समारोह में पहुंची कंगना अपनी खूबसूरत ड्रेस के कारण आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी।फिल्म के प्रति  लोगों के सेंटिमेंटल होने पर उन्होंने कहा की फिल्मों को लेकर लोगों का सेंटिमेंटल होना बहुत जरूरी हैं। यह कहना गलत है कि लोग फिल्म को लेकर सेंटिमेंटल न हों अगर हम लोगों तक पहुंचना चाहते हैं तो हम फिल्मों के द्वारा ही पहुंच सकते हैं।


लेखक के बारे में