Fukrey 3 Box Office Collection Day 1: 28 सितंबर को रिलीज हुई फुकरे 3 ने अपनी एंट्री से बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा दिया है। कॉमेडी ड्रामा फिल्म फुकरे 3 ने पहले ही दिन ताबड़तोड़ कमाई कर फैन्स का दिल जीत लिया है।इस फिल्म ने 8.82 करोड़ रूपे की कमाई कर अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन अभी भी आने वाले दिनों में और कमाई की जरूरत होगी।ताकि फिल्म सभी के बीच अपनी छाप छोड़ सके। आपको बता दें की फुकरे फ्रेंचायजी का आडियंस में अच्छा खासा क्रेज है।इस फिल्म का सबसे अच्छा प्रदर्शन मुंबई और पुणे जैसे शहरों में शाम से लेकर रात तक रहा। इस फिल्म की कास्ट जैसे पुलकित सम्राट ,वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी ने अपने अभिनय से फैन्स का दिल जीत लिया है।इस फिल्म का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा द्वारा किया गया है।