Marimuthu Passed Away : ‘जेलर’ फिल्म के कलाकार का हुआ निधन, दिल का दौरा पड़ने के बाद कहा दुनिया को अलविदा
G Marimuthu Passed Away: प्रसिद्ध निर्देशक-अभिनेता जी मारीमुथु का अचानक निधन हो गया। जी मारीमुथु ने दिल का दौरा पड़ने के बाद अंतिम सांस ली।
Naxalite encounter
नई दिल्ली : Marimuthu Passed Away: प्रसिद्ध निर्देशक-अभिनेता जी मारीमुथु का अचानक निधन हो गया। जी मारीमुथु ने दिल का दौरा पड़ने के बाद अंतिम सांस ली। भारतीय सिनेमा में अपने बहुमुखी योगदान के लिए जाने जाने वाले 57 वर्षीय मारीमुथु को हाल ही में बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जेलर’ में सुपरस्टार रजनीकांत के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका में देखा गया था।
यह भी पढ़ें : Indian Kim Kardashian की बोल्डनेस देख शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे आप
निधन की खबर के बाद दौड़ी शोक की लहर
Marimuthu Passed Away : जी मारीमुथु असामयिक निधन की खबर से उद्योग जगत में शोक की लहर दौड़ गई है, जिससे प्रशंसक और सहकर्मी एक प्रतिभाशाली कलाकार के खोने पर शोक मना रहे हैं। निर्देशन और अभिनय दोनों क्षेत्रों में मारीमुथु ने अपने प्रभावशाली काम से सिनेमा की दुनिया पर एक अमिट छाप छोड़ी है, और उन्हें उनके बहुमूल्य योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा।
இயக்குநர், நடிகர் ஜி.மாரிமுத்து மாரடைப்பால் காலமானார்#Marimuthu | #RIPMarimuthu pic.twitter.com/vf2k90Fxv0
— PuthiyathalaimuraiTV (@PTTVOnlineNews) September 8, 2023

Facebook



