Gadar 2 Teaser Out : गदर मचाने आ रहे सनी, गदर 2 का धमाकेदार टीजर रिलीज…
Gadar 2 Teaser Out : गदर मचाने आ रहे सनी, गदर 2 का धमाकेदार टीजर रिलीज : Gadar 2 Teaser Out: Sunny is coming to create Gadar, Gadar 2
मुंबई । सनी देओल की नई फिल्म गदर 2 का टीजर फाइनली रिलीज कर दिया गया है। जिसने एक घंटे के भीतर शानदार 1मिलियन व्यूज भी पा लिए। इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। गदर 2 साल 2023 की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्म है। सनी देओल एक बार फिर तारा सिंह बनकर बॉक्स ऑफिस में गदर मचाने को तैयार है।
यह भी पढ़े : दुल्हन करती रही बारात का इंतजार…! सड़क दुर्घटना में दूल्हे समेत 2 लोगों ने तोड़ा दम, 7 लोग हुए बुरी तरह घायल
गदर 2 साल 2001 में आई गदर का दूसरा पार्ट है। गदर और आमिर खान की लगान एक साथ रिलीज हुई। दोनों ही फिल्मों ने फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया लेकिन गदर कमाई के मामले में लगान से आगे निकली। गदर अपने समय तक सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली भारतीय फिल्म रही।
यह भी पढ़े : 6 साल के बच्चे के भाषण सुन सभी रह गए दंग, जानें किस राजनेता के पोते का वीडियो हो रहा वायरल
इस बार गदर का क्लैश तीन बड़ी फिल्मों से होने वाली है। जिनमें रजनीकांत की जेलर, रणबीर की एनिमल और अक्षय कुमार की OMG 2 जैसी फिल्मों के नाम शामिल है। अगस्त 2023 में सबसे बड़ा क्लैश होने वाला है। इन चारो फिल्मों में से किसी ना किसी फिल्म का फ्लॉप होना लगभग तय है।
SUNNY DEOL: ‘GADAR 2’ TEASER IS HERE…
Hamara #Hindustan zindabad thha,
Zindabad hain aur
Zindabad rahega…
TARA SINGH IS BACK.
Here’s #Gadar2Teaser…#Gadar2 in *cinemas* 11 Aug 2023 [#IndependenceDay weekend].#AnilSharma #ZeeStudios #SunnyDeol #AmeeshaPatel #UtkarshSharma pic.twitter.com/AvaMLnRDT5— taran adarsh (@taran_adarsh) June 12, 2023

Facebook



