भारत को ‘गोल्ड’ दिलाने के लिए अक्षय ने थामी हॉकी, देखिए ट्रेलर
भारत को 'गोल्ड' दिलाने के लिए अक्षय ने थामी हॉकी, देखिए ट्रेलर
नई दिल्ली। अक्षय कुमार 15 अगस्त के मौके पर आपकी देशभक्ति को और जगाने के लिए ‘गोल्ड’ लेकर आ रहे हैं। जी हां! अक्षय की आने वाली फिल्म गोल्ड का ट्रेलर जारी हो गया है। फिल्म ‘गोल्ड’ हॉकी खिलाड़ी के वास्तविक जीवन पर आधारित है, जिसने स्वतंत्र भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक दिलाकर देश को गौरवान्वित किया था।
बता दें कि देश को गोल्ड दिलाने का सफर शुरू होता है 1936 में, लेकिन ये सफर मंजिल तक पहुंचता है, 1948 में यानी पूरे 12 साल बाद। 12 अगस्त 1948 वो दिन था जब गुलाम भारत में देखा गया सपना आजाद भारत में साकार हुआ था। इसी दिन हॉकी में भारत ने पहला स्वर्ण पदक जीतकर हॉकी की दुनिया में अपना नाम किया था।
यह भी पढ़ें : एनएसयूआई की महिला कार्यकर्ता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पर लगाया यौन शोषण का आरोप
फिल्म के ट्रेलर में अक्षय का लुक काफी दमदार लग रहा है। फिल्म में अक्षय के साथ बॉलीवुड में कदम रख रहीं हैं, मौनी रॉय। मौनी रॉय एक टीवी एक्सट्रेस हैं। अन्य किरदारों की बात की जाए तो कुणाल कपूर, अमित साध और विनीत कुमार सिंह जैसे अभिनेता भी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे।
इस फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एसएल एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। वहीं, रीमा कागती द्वारा डायरेक्ट की जा रही इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है और देशभक्ति पर आधारित इस फिल्म के लिए 15 अगस्त से अच्छी तारीख नहीं हो सकती।
फिल्म लोगों में कितनी देशभक्ति जगाती है, ये 15 अगस्त को पता चलेगा, फिलहाल ट्रेलर एंजॉय करिए।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



