Gurucharan Singh, missing for 25 days, returns home

TMKOC Gurucharan Singh Returns Home: ‘तारक मेहता…’ के रोशन सिंह सोढ़ी लौटे घर, बताया क्यों अचानक हो गए थे गायब, कहां गुजारे 25 दिन

TMKOC Gurucharan Singh Returns Home: 'तारक मेहता...' के रोशन सिंह सोढ़ी लौटे घर, बताया क्यों अचानक हो गए थे गायब, कहां गुजारे 25 दिन

Edited By :   Modified Date:  May 18, 2024 / 09:12 AM IST, Published Date : May 18, 2024/9:12 am IST

मुंबई: TMKOC Gurucharan Singh Returns Home टीवी जगत के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के रोशन सिंह सोढ़ी यानि गुरुचरण सिंह अपने घर लौट आए हैं। बताया जा रहा है कि गुरुचरण सिंह शुक्रवार को अपने घर वापस आए। गुरुचरण सिंह की घर वापसी के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है। बता दें कि गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल से लापता थे, जिसके बाद उनके पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फिल​हाल गुरुचरण सिंह से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Read Mroe: Courtallam Waterfalls Flood News : झरने में अचानक आई बाढ़, एक युवक की हुई मौत, अधिकारीयों ने जनता से की अपील

TMKOC Gurucharan Singh Returns Home मिली जानकरी के अनुसार शुक्रवार को घर लौटने के बाद गुरुचरण सिंह ने पुलिस को बताया कि वो अब चकाचौंध की दुनिया को छोड़कर धर्म के रास्ते पर चलना चाहते हैं और इसी के चलत वो धार्मिक यात्रा पर निकल गए थे। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल से लापता होने के बाद उन्होंने अमृतसर और लुधियाना सहित कई शहरों के गुरुद्वारे में रात गुजारी। लेकिन बाद में अहसास हुआ कि परिवार उनके भरोसा है तो वो लौट आए।

Read More: Lok Sabha Eletion 2024: आज शाम थम जाएगा पांचवे चरण का चुनाव प्रचार, छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता- मंत्री इन दो राज्यो में संभालेंगे मोर्चा

गौरतलब है कि गुरुचरण सिंह को 22 अप्रैल को अभिनेता को दिल्ली से मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़नी थी। हालांकि, वह फ्लाइट में नहीं चढ़े और लापता हो गए। उनका फोन नंबर 24 अप्रैल तक सक्रिय था, जिसके जरिए कई लेनदेन किए गए थे, जैसा कि पुलिस जांच से पता चला है। जिस दिन वह लापता हुए, उस दिन के सीसीटीवी फुटेज में अभिनेता को अपनी पीठ पर एक बैग लेकर चलते हुए देखा गया है।

Read More: Ghaziabad Crime News : पत्नी की हत्या कर लाश के साथ ली सेल्फी, फिर खुद झूल गया फांसी के फंदे पर, पति-पत्नी की मौत के बाद इलाके में फैली सनसनी 

उनके पिता हरजीत सिंह ने 26 अप्रैल को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 365 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जांच के दौरान, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सिंह की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं थी, क्योंकि उन पर कई ऋण और बकाया थे।बता दें कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर, उनका अंतिम स्थान दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डाबड़ी में पता चला था, जहां वह आईजीआई हवाई अड्डे के पास से किराए पर लिए गए ई-रिक्शा में पहुंचे थे।

Read More: शुक्र गोचर से परिवार में आएगी सुख समृद्धि, इन राशि वालों के आज से शुरू होंगे अच्छे दिन, खुल गए धनवान बनने के रास्ते

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers