Hera Pheri 3 Controversy: अब क्या करेंगे ‘बाबू भैया’ अभिनेता अक्षय कुमार ने परेश रावल को भेजा 25 करोड़ रुपए का लीगल नोटिस, जानिए वजह
अभिनेता अक्षय कुमार ने परेश रावल को भेजा 25 करोड़ रुपए का लीगल नोटिस....Hera Pheri 3 Controversy: Actor Akshay Kumar sent a legal notice
Hera Pheri 3 Controversy | Image Source | IBC24
Hera Pheri 3 Controversy: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बड़ा विवाद निकलकर सामने आया है। सुपरस्टार अक्षय कुमार ने दिग्गज अभिनेता परेश रावल को 25 करोड़ रुपए का लीगल नोटिस भेजा है। यह नोटिस अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ़ गुड फिल्म्स की ओर से भिजवाया है। आरोप है कि अभिनेता परेश रावल ने हेरा फेरी 3 के लिए अक्षय कुमार से कानूनी कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और शूटिंग भी शुरू कर दी थी लेकिन इसके बाद अचानक परेश रावल ने फिल्म से खुद को अलग कर लिया।
Hera Pheri 3 Controversy: जानकारी के मुताबिक परेश रावल का फिल्म के साथ कॉन्ट्रेक्ट तय हो चुका था और वह कुछ हिस्सों की शूटिंग भी कर चुके थे। लेकिन अचानक उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया जिससे अक्षय कुमार की प्रोडक्शन हाउस को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। जिसके बाद ही अक्षय कुमार की कंपनी ने इसे अनप्रोफेशनल बिहेवियर करार देते हुए कानूनी कार्रवाई का कदम उठाया है।
Hera Pheri 3 Controversy: प्रोडक्शन हाउस का दावा है कि अभिनेता परेश रावल के फिल्म छोड़ने के कारण न केवल शूटिंग शेड्यूल बिगड़ा साथ ही फिल्म के प्रचार और रिलीज़ पर भी असर पड़ा है। अब इसी नुकसान की भरपाई के लिए अभिनेता 25 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की गई है।

Facebook



