Ranveer Allahbadia Controversy: ‘घर पर ताला, मोबाइल भी स्विच ऑफ’, कहां गायब हुए रणबीर इलाहाबादिया, पुलिस ने कही ये बात
Ranveer Allahbadia Controversy: पुलिस ने बताया है कि रणवीर का मोबाइल फोन स्विच ऑफ था और उनके वकील से भी संपर्क नहीं हो पाया।
India's Got Latent Controversy/ Ranveer Allahbadia X Handle
- रणबीर इलाहाबादिया कॉमेडियन समय रैना के शो India’s Got Latent में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद से ही विवादों में घिरे हुए हैं।
- रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में कई एफआईआर दर्ज की गई है।
- पुलिस ने उनके खिलाफ असम और मुंबई में मामला दर्ज किया है।
नई दिल्ली: Ranveer Allahbadia Controversy: मशहूर युट्यूबर रणबीर इलाहाबादिया कॉमेडियन समय रैना के शो India’s Got Latent में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद से ही विवादों में घिरे हुए हैं। भारी विरोध के बीच रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में कई एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने उनके खिलाफ असम और मुंबई में मामला दर्ज किया है। इसी बीच मुंबई पुलिस जब रणवीर इलाहाबादिया का बयान लेने उनके घर पहुंची, तो उन्हें वहां ताला लटका मिला। पुलिस ने बताया है कि रणवीर का मोबाइल फोन स्विच ऑफ था और उनके वकील से भी संपर्क नहीं हो पाया।
पुलिस अधिकारी ने कही ये बात
Ranveer Allahbadia Controversy: मामले पर बातचीत करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “मुंबई और असम पुलिस की टीमें आज सुबह इलाहाबादिया के वर्सोवा स्थित फ्लैट पर गई थी लेकिन वहां ताला लगा हुआ था। इसके बाद दोनों टीमें खार पुलिस स्टेशन लौट आई हैं।” अधिकारी ने बताया कि इलाहाबादिया को उनके विवादास्पद बयानों की जांच के सिलसिले में गुरुवार को खार पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन उनके उपस्थित न होने पर पुलिस ने दूसरा समन जारी कर उन्हें शुक्रवार को उपस्थित होने के लिए कहा था। पुलिस ने बताया है कि रणवीर इलाहाबादिया ने अनुरोध किया था कि खार पुलिस उनके घर पर उनका बयान दर्ज करे, लेकिन उनके अनुरोध को ठुकरा दिया गया था। इससे पहले शुक्रवार को रणवीर इलाहाबादिया अपने खिलाफ दर्ज मामलों को एक साथ लाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।
असम में भी मामला दर्ज
Ranveer Allahbadia Controversy: विवाद के बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को कहा है कि गुवाहाटी पुलिस ने इंडियाज गॉट लेटेंट पर अश्लीलता को बढ़ावा देने और अश्लील कंटेंट बढ़ावा देने के लिए यूट्यूबर और सोशल इन्फ्लुएंसर आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा, इलाहाबादिया रैना और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
साइबर सैल ने 50 लोगों को तलब किया
Ranveer Allahbadia Controversy: वहीं महाराष्ट्र के मंत्री आशीष शेलार ने कल्चर मिनिस्ट्री के अधिकारियों को रणवीर इलाहाबादिया को लेकर चल रहे विवाद की जांच के आदेश दिए हैं। उनके कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक इंडियाज गॉट लेटेंट शो में अश्लीलता के बारे में विभाग को शिकायतें मिली हैं और बैठक के बाद जांच के आदेश भी दिए गए हैं। वहीं महाराष्ट्र साइबर ब्रांच ने मामले के संबंध में अब तक कम से कम 50 लोगों को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है। इनमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने शो में भाग लिया था।

Facebook



