हाउसफुल 4 का पहला गाना हुआ लंदन में शूट ,फ़रहा खान ने शेयर की फोटो

हाउसफुल 4 का पहला गाना हुआ लंदन में शूट ,फ़रहा खान ने शेयर की फोटो

हाउसफुल 4 का पहला गाना हुआ लंदन में शूट ,फ़रहा खान ने  शेयर की फोटो
Modified Date: December 4, 2022 / 07:19 am IST
Published Date: December 4, 2022 7:19 am IST

लंदन। साजिद नडियादवाला की आने वाली फिल्म  हाउसफुल 4 की पूरी टीम इन दिनों लंदन में शूटिंग कर रहे हैं। अपने 15 दिन की शूटिंग शेडूल के दौरान करियोग्राफर फ़रहाखान ने हॉउसफुल 4 के पहले गीत की शूटिंग पूरी की। इस दौरान सोशल मिडिया में फरहा ने अपने भाई और मित्र  साजिद नडियादवाला के साथ एक फोटो भी साझा की है।

आपको बता दें कि फरहा ने कुल तीन फोटो शेयर की है जिसमे साजिद नडियादवाला  के साथ ही साथ फिल्म की अभिनेत्री कृति सैनन ,पूजा हेगड़े और कीर्ति खरबंदा भी पोज में नज़र रही है। 

 

इसके साथ ही फरहा ने एक और फोटो शेयर की है जिसमे फिल्म के मुख्य किरदारअक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख दिख रहे है। इस फोटो में ये तीनों कलाकार  नीले रंग के कपड़े पहने हुए हैं। फरहा ने गीत  के बोल अभी शेयर नहीं किये हैं।आपको बता दें कि। फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित है। साजिद नडियादवाला द्वारा निर्मित और साजिद खान द्वारा निर्देशित दिवाली 201 9 में रिलीज होने के लिए तैयार हैं।

वेब डेस्क IBC24


लेखक के बारे में