साजिद नाडियाडवाला ने हॉउसफुल 4 के गाने में लगाया रॉयल्टी का तड़का
साजिद नाडियाडवाला ने हॉउसफुल 4 के गाने में लगाया रॉयल्टी का तड़का
मुंबई। साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियो की कॉमेडी फिल्म “हॉउसफुल” फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त ने लंदन में फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।इस फ़िल्म की पूरी स्टारकास्ट के साथ फ़िल्म के पहले गीत को इंग्लैंड में शूट किया गया है इस गीत की खास बात ये है कि गाने का प्राइम फोकस शाही परिवार के हमशक्ल पर है।
ये भी पढ़े –बेटी के साथ एक्टिंग कर भावुक हुए अमिताभ ,देखें वीडियो
हॉउसफुल की पहले दो किस्तों का हिस्सा रह चुके शाही परिवार के यह हमशक्ल अब फ़िल्म की चौथी किस्त के गानें में मौजूदगी दर्ज करवाने के लिए तैयार है जहाँ इस बार यह हमशक्ल हिंदी लिरिक्स को गुनगुनाते और उस पर थिरकाते हुए नज़र आएंगे।
Onher majesty’s dancing service !! Making #The queen dance was such fun!! #Housefull4 photo credit @akshaykumar pic.twitter.com/LkJ0I7K4Ux
— Farah Khan (@TheFarahKhan) July 16, 2018
इस गाने में क्वीन, एलिजाबेथ I प्रिंस चार्ल्स उनकी पत्नी कैमिला पार्कर बाउल्स के साथ उनके बेटे राजकुमार विलियम और प्रिंस हैरी और उनकी पत्नियां केट मिडलटन और मेघन मार्कल जैसे शाही परिवार के हमशक्ल कोरियोग्राफर फराह के इशारे पर नाचते हुए दिखाई देंगे।
![]()
किरदारों के अलावा, हॉउसफुल फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त शूटिंग की लोकेशन के मामले में भी एक कदम आगे निकली,इस गाने को लंदन के वास्तविक स्थानों पर फ़िल्माया गया है जिसमें हॉउस ऑफ लॉर्ड्स और केंसिंग्टन महल जैसे स्थान भी शामिल है।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



