चांद पर फंसा पति और बच्चा, स्कूटर पर बैठकर महिला पहुंची बचाने, वीडियो हो रहा जमकर वायरल
Ishq Ki Dastan-Naagmani video viral: इस वीडियो में सीरियल की हीरोइन को स्कूटर पर बैठकर चांद पर जाते हुए दिखाया गया है।
Ishq Ki Dastan-Naagmani video viral
Ishq Ki Dastan-Naagmani video viral : नई दिल्ली। टीवी पर कई तरह के सीरियल प्रसारित होते है। जो लोगों को काफी पसंद आते है। इस समय टीवी पर एक सीरियल काफी पसंद किया जा रहा है जिसका नाम इश्क की दास्तान-नागमणी है। इसका एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की स्कूटर पर बैठती है, और चांद की तरफ जाने लगती है। फिर वो चांद पर लैंडिंग करती है। ये वीडियो एक टीवी सीरियल का है। जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। घर के कलेश से लेकर घर की बहू को प्रताड़ित करने तक, इस तरह की प्लॉटिंग के बाद अब टीवी सीरियल्स में तमाम तरह की चीजें एड की गई हैं। कुछ ऐसा ही इस वीडियो में देखा जा सकता है।
Ishq Ki Dastan-Naagmani video viral : इस वीडियो में सीरियल की हीरोइन को स्कूटर पर बैठकर चांद पर जाते हुए दिखाया गया है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वहीं इस सीरियल का नाम ‘इश्क की दास्तान- नागमणी’ है। शो में अभिनेत्री आलिया घोष, पवित्र पुनिया और अभिनेता करम राजपाल लीड रोल में हैं। पूरी कहानी नाग और नागिन पर आधारित है। शो की हीरोइन अपने पति और बच्चे को बचाने के लिए स्कूटर पर बैठकर चांद की तरफ जाती है, जिन्हें कैद किया होता है।
Ishq Ki Dastan-Naagmani video viral
लोग इस वीडियो को देखकर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग स्क्रिप्ट को मजाकिया बता रहे हैं, तो कुछ कहना है कि कोई ग्रैविटी को कैसे भूल सकता है। एक यूजर ने कहा, ‘क्या इन एक्टर्स को हंसी नहीं आई होगी।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘थोड़ा थोड़ा एडिटिड लग रहा है।’ तीसरे यूजर ने कहा, ‘रियल नहीं है भाई, पैर से ब्रेक लगाई ही नहीं।’ चौथे यूजर ने कहा, ‘ये कलाकार ऐसे शो में अभिनय करने की हिम्मत कैसे करते हैं?’
View this post on Instagram

Facebook



