‘जा रहा हूं अपना ख्याल रखना’ Munawwar Farooqui ने वीडियो शेयर करते हुए कही ये बात…
'जा रहा हूं अपना ख्याल रखना' Munawwar Farooqui ने वीडियो शेयर करते हुए कही ये बात : 'I am going to take care of myself' Munawwar Farooqui said this by sharing the video...
Lock Up Winner Munawwar Farooqui:
मुंबई । Munawar Faruqui said goodbye to social media कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है। इस बार वे कुछ पर्सनल रीजन की वजह से चर्चा में बने हुए है। मुनव्वर फारुकी ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर करते हु्ए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को छोड़ने का ऐलान कर दिया है। फारुकी ने किस वजह से ऐसा फैसला लिया। इसकी कोई ठोस वजह अभी तक निकल कर सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़े : श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर की इन बोल्ड तस्वीरों को देख आपके चेहरे में भी झलक जाएगी ‘खुशी’
Munawar Faruqui said goodbye to social media फारुकी ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा ” -‘हाय दोस्तों मैं सोशल मीडिया छोड़ रहा हूं कितने वक्त के लिए पता नहीं। कुछ पर्सनल चल रहा है और कुछ मत समझना जो आने वाली वीडियो थी वो टीम के पास है वो तैयार करके अपलोड कर देंगे मैंने फाइनल कट भी नहीं देखी है लेकिन आपको वीडियो पसंद आएगी। अपना ख्याल रखना”।
यह भी पढ़े : तो इसलिए मनाई जाती है नवरात्रि के आखिरी दिन ‘महानवमी’ , जानें पूजा विधि और महत्व…
फारुकी के इस फैसले हर किसी को हैरान कर दिया है। उनके फैंस लगातार उनसे सवाल पूछ रहे है। सोशल मीडिया के दौर मे फारुकी का ऐसा फैसला लेना काफी साहसिक है। आज के टाइम के युवा बगैर सोशल मीडिया अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकते है।
Signing off🙏 pic.twitter.com/O3UvlzXktL
— munawar faruqui (@munawar0018) October 2, 2022

Facebook



