I was Donte 100 Ltr Breast Milk on Lockdown says nidhi parmar

‘लॉकडाउन में मैंने 100 लीटर Breast Milk किया डोनेट’ बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर ने किए निजी जिंदगी से जुड़े कई अहम खुलासे

'लॉकडाउन में मैंने 100 लीटर ब्रेस्ट मिल्क किया डोनेट' ! I was Donte 100 Ltr Breast Milk on Lockdown says nidhi parmar director of bollywood

:   Modified Date:  December 4, 2022 / 01:35 PM IST, Published Date : December 4, 2022/1:35 pm IST

मुंबई: बॉलीवुड प्रोड्यूसर निधि परमार हीरानंदानी ने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए अपनी जिंदगी की कई अहम पहलुओं को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे अपने प्रोफेशलन और पर्सनल लाइफ को मैनेज करतीं हैं। बातचीत के दौरान निधि परमार ने यह भी बताया कि वो एग्ज ​फ्रीज करके मां बनीं है और लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपना 100 लीटर ब्रेस्ट मिल्क डोनेट किया था।

Read More: हटाए गए नारायणपुर जिले के एसपी उदय किरण, CM भूपेश ने ट्वीट कर दी जानकारी, साल 2018 में भी की थी भाजपा विधायक के साथ मारपीट

बता दें कि बहुत से अन्य लोगों की तरह निधि भी फिल्म निर्माता बनने का सपना लेकर मुंबई आई थीं। सफलता पाने से पहले उन्होंने एसिस्टेंट डायरेक्टर से लेकर टेलेंट एजेंट तक कई तरह के काम किए। इस दौरान उन्हें प्यार भी हुआ और उन्होंने शादी भी कर ली, लेकिन वह अपने करियर में सफल होने से पहले मां नहीं बनना चाहती थीं। निधि के पति ने उनका भरपूर साथ दिया। पति के सुझाव पर ही निधि ने 37 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज करवाए थे।

Read More: देश के सबसे अच्छे मुख्यमंत्री हैं सीएम भूपेश बघेल, IANS- सी वोटर के सर्वे में मिली सर्वोच्च रेटिंग

निधि ने बताया कि दोनों ने मिलकी बच्चा गोद लेने के बारे में भी सोचा था, लेकिन समाज आपको सपोर्ट नहीं करता। मुझे याद आता है, जब एक दोस्त ने कहा था, तुम कंसीव करने के लिए दादी मां बनने का इंतजार क्यों कर रही हो। ऐसे कमेंट्स चोट पहुंचाते हैं, लेकिन मैं जानती थी कि मेरा निर्णय सही है। जब निधि को अपने सपने पूरे होने का एहसास हुआ तो उन्हें लगा कि अब वह मां बनने के लिए तैयार हैं। जब वह तैयार थीं तो वह नैचुरल तरीके से प्रिग्नेंट भी हो गईं। वह बताती हैं कि वो 9 महीने जादुई थे। मैं मां बनने के लिए बिल्कुल तैयार थी, क्योंकि मैं जानती थी कि मैं अपने बच्चे को प्यार देने के साथ ही उसका ख्याल भी रख सकती हूं।

Read More: प्रदेश के 80 थानेदारों को DSP के रूप में मिली पोस्टिंग, इन जगहों पर देंगे सेवा, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

निधि ने बताया कि उन्होंने स्तनपान और डोनेशन को लेकर भी स्टिग्मा को तोड़ने की कोशिश की। उन्होंने बताया, मैंने समय से पहले जन्म लेने वाले प्रीमिच्योर बच्चों को 100 लीटर से ज्यादा अपना ब्रेस्ट मिल्क दान दिया। निधी ने बताया, मुझसे अक्सर कहा जाता है कि मैंने करियर चुना और बच्चा पैदा करने में देर दी। मैं जवाब देती हूं कि मैंने खुद को चुना, इसीलिए आज में एक प्रोड्यूसर और प्यार करने वाली मां दोनों हूं।

Read More: भारत ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, बल्लेबाजी करेगी इंग्लैंड

 
Flowers