‘मुझे मजबूरन करने पड़े ऐसे काम और लेनी पड़ी दवाईयां…’ इस फेमस एक्ट्रेस ने ठहराया बॉलीवुड को जिम्मेदार
'मुझे मजबूरन करने पड़े ऐसे काम और लेनी पड़ी दवाईयां...'I was forced to do such work Nargis Fakhri blamed Bollywood'
Nargis Fakhri blamed Bollywood
Nargis Fakhri blamed Bollywood: मुंबई। बॉलीवुड के फेमस एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ‘रॉकस्टार’ से एक्टिंग के करियर में डेब्यू करने वाली नरगिस फाखरी फिलहाल सुर्खियों में छा गई हैं। दरअसल उनके एक हालिया इंटरव्यू ने उन्हें लोगों के बीच चर्चा का विषय बना दिया है। सोशल मीडिया पर भी नरगिस फाकरी ट्रेंड कर रही हैं।
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में नरगिस ने फिल्मी दुनिया के अपने सफर को याद करते हुए बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में कई बड़े खुलासे किए हैं। साथ ही बॉलीवुड में काम करने को लेकर उन्हें हुई नाखुशी भी जाहिर की है। नरगिस ने इस इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया और बताया कि किस तरह से उनके साथ यहां बर्ताव किया जाता था।
Nargis Fakhri blamed Bollywood: अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं नरगिस नरगिस ने मसाला के साथ बात करते हुए बताया कि जब वह फिल्मों में नई-नई आई थीं तो काफी ईमानदार थीं। इसके लिए उन्हें इम्मैच्योर कहा जाता था। नरगिस ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए कहा- मैंने फिल्म ‘रॉकस्टार’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद मैं ‘मैं तेरा हीरो’, ‘मद्रास कैफे’, ‘हाउसफुल 3’ जैसी कुछ फिल्मों में नजर आई थी। मैंने फिल्म ‘स्पाई’ से हॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, बाद में मैं अपनी फैमिली के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गई थी।
8 साल तक लगातार काम किया नरगिस फाकरी ने आगे बताया- मुझे कहा जाता था कि लोगों से बात करना सीखो, भले ही आप उनके साथ कम्फर्टेबल न हों। आपको गेम फेस रखना होगा, जो मैं नहीं कर सकती थी। मुझे इमैच्योर कहा जाता था। नरगिस ने कहा- मैं 8 साल लगातार काम करती रही जिसकी वजह से मुझे अपनी फैमिली के साथ रहने का समय ही नहीं मिल पाता था।
Nargis Fakhri blamed Bollywood: अमेरिका में ली थी मेडिकेशन नरगिस ने इंटरव्यू में बताया- मुझे लगातार हेल्थ इशूज हो रहे थे। मैं डिप्रेशन से गुजर रही थी। उन्होंने आगे कहा- मैं अपने सिचुएशन से काफी नाखुश थी और खुद से सवाल करती थी कि फिर भी मैं यहां क्यों हूं। मुझे हेल्दी होने के लिए दो साल का वक्त लग गया। मैंने अमेरिका में विपासना मेडिकेशन जॉइन किया। मैं अमेरिका में अपने परिवार के साथ रहने लगी। धीरे-धीरे मुझे सब अच्छा लगने लगा। अब मैं दोबारा वापसी करना चाहती हूं।

Facebook



