Who Is Ruchi Gujjar | Photo Credit: @ruchigujjarofficial
नई दिल्ली: Who Is Ruchi Gujjar इस समय फ्रांस में 78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन में देश दुनिया के तमाम हस्तियां, फिल्मी सितारे और मॉडल्स यहां इकट्ठे हुए हैं। इस अवसर पर इंडियन मॉडल रुचि गुर्जर ने अपने निराले अंदाज से कान्स में महफिल लूट ली है।
Who Is Ruchi Gujjar उन्होंने देश के प्रधानमंत्री के फोटो वाला नेकलेस पहनकर कान्स 2025 में पहुंची। इस दौरान सबका ध्यान रुचि पर टिकी रही। रुचि गुर्जर इस अंदाज में देखकर हर कोई हैरान हो गया। आइए जानते हैं कि आखिर रुचि गुर्जर कौन हैं और क्या करती हैं।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि रुचि गुर्जर राजस्थान की रहने वाली है। उनका जन्म गुर्जर परिवार में हुआ है। रुचि गुर्जर एक इंडियन मॉडल है और वो साल 2023 में मॉडलिंग के क्षेत्र में अपनी करियर की शुरुआत की। इतना ही नहीं रुचि ने राजस्थान के जयपुर महारानी डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन को पूरा किया और आंखों में फिल्मी सितारा बनने का सपना लेकर वह मुंबई आ गईं। मायानगरी में रुचि गुर्जर लगातार मॉडलिंग कर रही हैं।