NCB की पूछताछ में एक्ट्रेस ने कबूला! भाई शौविक के जरिए सुशांत के लिए मंगवाती थी ड्रग्स?
NCB की पूछताछ में एक्ट्रेस ने कबूला! भाई शौविक के जरिए सुशांत के लिए मंगवाती थी ड्रग्स?
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई, एनसीबी और ईडी जांच कर रही है। ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रविवार को एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की। रिया से छह घंटे की पूछताछ में कई सवाल-जवाब किए गए। सूत्रों के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती ने जांच के दौरान यह बात कबूली कि वह अपने भाई शौविक चक्रवर्ती के जरिए सुशांत को ड्रग्स उपलब्ध कराती थीं। वहीं, रिया यह भी जानती थीं कि उनका भाई शौविक बासित से सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदता है।
ये भी पढ़ें:रिया चक्रवर्ती NCB दफ्तर रवाना, पूछताछ के लिए जारी किया गया था नोटिस
एनसीबी ने रिया से घंटो पूछताछ की और फिर से सोमवार को पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया है। एनसीबी के अधिकारी संदीप वानखेड़े ने कहा कि हमने रिया चक्रवर्ती का स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर लिया है। लेकिन वह आज लेट आई थीं जिससे पूछताछ पूरी नहीं हो पाई तो उन्हें कल भी आना होगा। बता दें कि रिया से पूछताछ करने वाले अधिकारियों में संदीप वानखेड़े भी शामिल हैं।
We have recorded #RheaChakraborthy‘s statement. But, because of her late arrival today, the investigation could not be completed. So, she has been summoned tomorrow as well: NCB Zonal Director, Sameer Wankhede, in Mumbai pic.twitter.com/m3orI9BdH4
— ANI (@ANI) September 6, 2020
ये भी पढ़ें: सुशांत केस में एनसीबी ने दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शौविक और मिरांडा दोनों ने माना है कि उन्होंने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के कहने पर ही ड्रग्स की खरीदारी की थी। वहीं, रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि ड्रग्स की खरीदारी के लिए रिया चक्रवर्ती के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाता था। इस पूरे मामले में सैमुअल मिरांडा समेत कई लोग शामिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: SSR Death Case: NCB ने सुशांत के निजी स्टाफ के सदस्य दीपेश सावंत को…
रिया के वकील सतीश मनसिंदे ने हाल ही में बयान दिया कि रिया गिरफ्तारी के लिए तैयार हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रिया ने अग्रिम जमानत के लिए अदालत का दरवाजा नहीं खटखटाया है। मनसिंदे ने कहा, ‘रिया चक्रवर्ती गिरफ्तारी के लिए तैयार है क्योंकि यह एक डायन-हंट है। अगर किसी से प्यार करना अपराध है तो उसे अपने प्यार का परिणाम भुगतना पड़ेगा। निर्दोष होने के कारण उसने बिहार पुलिस, सीबीआई, ईडी और एनसीबी द्वारा दायर मामलों में अग्रिम जमानत के लिए किसी भी अदालत का दरवाजा नहीं खटखटाया।’

Facebook



