Surbhi & Karan Wedding: इश्कबाज फेम सुरभि चंदना ने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, सोशल मीडिया पर शादी की फोटोज हो रही जमकर वायरल
Surbhi & Karan Wedding: इश्कबाज फेम सुरभि चंदना ने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, सोशल मीडिया पर शादी की फोटोज हो रही जमकर वायरल
- इश्कबाज फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना 2 मार्च को अपने बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ शादी के बंधन मे बंध गयीं हैं। इस खूबसूरत जोड़े की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों मे सुरभि बेहद खूबसूरत और खुश नजर आ रहीं हैं।
- सुरभि चंदना और करण शर्मा एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे, आखिरकार अब वो एक दूसरे के हो गए हैं।
- सुरभि ‘तुझे आज अपनी इबादत बनाएं’ गाने पर डांस करते हुए ब्राइडल एंट्री करती हैं, जिसे देख उनके दुल्हे राजा उन्हे लेने आ जाते हैं।
- सुरभि और करण ने एक दूसरे के हाथों को थाम कर सात फेरे लिए जिसकी खुशी दोनो के चहरे पर साफ झलक रही थी।
- सुरभि के ब्राइडल लुक की बात करें तो उन्होंने फुल-स्लीव वाली चोली पहनी थी जिसमें एक स्वीटहार्ट नेकलाइन थी, सिल्वर कलर और मिक्स बेबी पिंक कलर के लहंगे के साथ ही बेबी पिंक कलर के लंबे ट्रेल वाले दुपट्टे के साथ अपना लुक पूरा किया था।
- वहीं दूल्हे राजा करण ने ग्रे कलर की शेरवानी और गोल्डन पगड़ी पहनकर अपना लुक पूरा किया, वायरल तस्वीरों में कपल एक-दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
- फेरो के बाद मांग में सिंदूर और गले मे मंगल सूत्र के साथ सुरभि के चहरे की सुंदरता बढ़ गई थी।
- शादी के बाद दोनो ने एक दुसरे के साथ करवाया फोटोशूट।
- वर्क फ्रंट की बात करें तो, सुरभि चंदना ने हाल ही में ओटीटी पर डेब्यू किया है, एक्ट्रेस बरुण सोबती के साथ वेब सीरीज रक्षक इंडियाज ब्रेव्स चैप्टर 2 में लीड रोल में नजर आई हैं।

Facebook











