वीकेंड का वार पर Bigg Boss के घर में होगा बड़ा उलटफेर, नॉमिनेट कंटेस्टेंट नहीं ये खिलाड़ी होगा बाहर!
Bigg Boss OTT 2 : बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 से जेड और आकांक्षा का किसिंग सीन विवादों में फंस गया है। ऐसे में बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट जेड हदीद
Bigg Boss OTT Season 2
मुंबई : Bigg Boss OTT 2 : बिग बॉस ओटीटी 2 के लेटेस्ट एपिसोड में जेड हदीद और आकांक्षा पुरी का लिपलॉक देखने को मिला। जेड और आकांक्षा के किसिंग सीन ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है, हर कोई शो को लेकर सवाल उठा रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर कई रिपोर्ट्स वायरल हो रही हैं, जिनके अनुसार बिग बॉस के घर से जेड हदीद का पत्ता कटने वाला है। ऐसा कहा जा रहा है कि आकांक्षा पुरी को लिपलॉक करने को लेकर जेड हदीद बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 से एलिमिनेट हो जाएंगे।
विवादों में फंस गया जेड और आकांक्षा का किसिंग
Bigg Boss OTT 2 : बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 से जेड और आकांक्षा का किसिंग सीन विवादों में फंस गया है। ऐसे में बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट जेड हदीद का नाम हर जगह ट्रेंड कर रहा है, सोशल मीडिया पर लोगों ने कमेंटबाजी करते हुए दावा किया है कि इस हफ्ते सलमान खान जेड हदीद की क्लास लगाने वाले है। वहीं कुछ लोगों ने यह भी दावा किया है कि किसिंग वाला ट्वीस्ट आया ही इसलिए है कि जेड हदीद को बिग बॉस से बाहर का रास्ता दिखाया जा सके।
यह भी पढ़ें : कहीं आपकी गाड़ी का भी तो नहीं कट गया ऑनलाइन चालान, इस आसान तरीके से चेक करें डिटेल्स
ये तीन कंटेस्टेंट है नॉमिनेट
Bigg Boss OTT 2 : बिग बॉस ओटीटी 2 में इस हफ्ते फुकरा इंसान यानी अभिषेक मल्हान, जिया शंकर और आकांक्षा पुरी नॉमिनेट हैं। बिग बॉस के इन कंटेस्टेंट ने नॉमिनेशन डिस्कस करने का नियम तोड़ा था, जिसके बाद सीधा-सीधा तीनों खिलाड़ी नॉमिनेट हो गए थे। अबतक ऐसा माना जा रहा था कि इस वीकेंड का वार पर तीनों सदस्यों में से एक बिग बॉस के घर से बाहर हो जाएगा। लेकिन आकांक्षा-जेड के किसिंग सीन ने पूरा का पूरा खेल पलट दिया है। अब देखना होगा कि आखिर इस वीकेंड का वार पर किस खिलाड़ी की एग्जिट होती है।

Facebook



