जेलर ने कमाए 500 करोड़ वर्ल्डवाइड, 300 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली रजनीकांत की ये चौथी फिल्म
जेलर ने कमाए 500 करोड़ वर्ल्डवाइड, 300 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली रजनीकांत की ये चौथी फिल्म Jailor earned 500 crores worldwide
Jialer box office collection
Jialer box office collection: सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेरे हुए है। जेलर ने रिलीज के बाद 10 दिनों में ही वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। रिलीज के बाद दूसरे शनिवार को फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर करीब 18 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन भारत में करीब 249.5 करोड़ कमाए।
10वें दिन बनाया 500 करोड़ का वर्ल्डवाइड
बता दें कि फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन वर्ल्डवाइड 500 करोड़ कलेक्ट कर लिए। 2.0 और PS-2 के बाद अब जेलर सबसे कम दिनों में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ कमाने वाली तीसरी तमिल फिल्म बन गई है। इससे पहले रजनीकांत-अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 ने रिलीज के बाद सिर्फ सात दिनों में ही वर्ल्डवाइड 500 करोड़ कमा लिए थे।
300 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली रजनीकांत की चौथी फिल्म बनी जेलर
Jialer box office collection: इस फिल्म ने फिल्म ने देश में ओपनिंग डे पर ही करीब 48.35 करोड़ रुपए की कमाई की थी। ये रजनीकांत की चौथी फिल्म है जिसने 300 करोड़ क्लब में अपनी जगह बनाई है। इससे पहले 2010 में उनकी फिल्म एंथिरन और 2016 में कबाली और फिर इसके 2018 में फिल्म 3.0 ने 300 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Facebook



