घर पर नहीं है दया.. बबीता जी के साथ लंदन जाने की तैयारी कर रहा जेठालाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो

घर पर नहीं है दया.. बबीता जी के साथ लंदन जाने की तैयारी कर रहा जेठालालः Jethalal preparing to go to London with Babita ji

घर पर नहीं है दया.. बबीता जी के साथ लंदन जाने की तैयारी कर रहा जेठालाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो
Modified Date: December 3, 2022 / 07:13 pm IST
Published Date: December 3, 2022 7:13 pm IST

Jethalal preparing to go to London टेलीविजन का मशहूर कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते कई समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो की लोकप्रियता के साथ ही इसके किरदार भी देशभर में काफी मशहूर हो चुके हैं। हालांकि, बीते कई समय से शो की चर्चित और लोकप्रिय किरदार दयाबेन शो में नजर नहीं आ रही है। इसी बीच अब जेठालाल बबीता जी संग यूके यानि इंग्लैंड घूमने की तैयारी कर रहा है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : Horoscope 24 June: मिथुन और सिंह राशि वालों का साथ देगा भाग्य, कन्या समेत इन राशियों को रहना होगा सावधान

Jethalal preparing to go to London दरअसल, शो का एक प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें जेठालाल बबीता से बात कर रहे हैं तभी उन्हें पता चलता है कि बबीता जी एयरपोर्ट पर अपने किसी दोस्त को छोड़कर आ रही हैं। बस फिर क्या था जेठालाल ने भी बातों ही बातों में बना लिया प्लान बबीता जी संग लंदन घूमने का लेकिन ये बात सुनकर बबीता जी काफी चौंक गईं और फिर जेठालाल ने जैसे तैसे बात पलटी।

 ⁠

Read more : इस विश्वविद्यालय के हॉस्टल में बनाए जा रहे थे बम! सरगना समेत 5 लोग गिरफ्तार 

जेठालाल ने दिया टप्पू सेना को जबरदस्त गिफ्ट

टप्पू सेना को क्रिकेट खेलना कितना पसंद है ये तो आप जानते ही हैं और जेठालाल जब भी कुछ करते हैं दिल खोलकर करते हैं जब जेठालाल को पता चला कि टप्पू सेना का क्रिकेट बैट टूट गया है तो उन्होंने पूरी की पूरी किट ही जेठालाल ने टप्पू सेना को गिफ्ट कर दी। अब जब टप्पू सेना को जेठालाल ने जबरदस्त गिफ्ट देकर खुश कर दिया तो वहीं अब बच्चों ने भी जेठा अंकल को गिफ्ट देने का खास प्लान बनाया है और वो इसके लिए सुबह होने का इंतजार कर रहे हैं। सुबह-सुबह पूरी टप्पू सेना जेठालाल से मिलने उनके घर पहुंच गई है। अब टप्पू सेना क्या सरप्राइज देने वाली है। टप्पू सेना वही चीज लेकर जेठालाल के घर पहुंची जिस चीज के लिए उनके मुंह में पानी आ जाता है। जलेबी फाफड़ा ने जेठालाल का दिन ही बना दिया।

 

 

 

 

 

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।