Panchayat 3: पंचायत 3 में नजर नहीं आएंगे जीतू भैया? फुलेरा गांव में नए सचिव के लिए निकली वैकेंसी, भड़क उठे फैंस
Panchayat 3: पंचायत 3 में नजर नहीं आएंगे जीतू भैया? फुलेरा गांव में नए सचिव के लिए निकली वैकेंसी, भड़क उठे फैंस
Panchayat 3
Panchayat 3: लंबे इंतजार के बाद ‘पंचायत 3’ 28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है। वहीं, किलीज से पहले ‘पंचायत 3’ का जो पोस्टर सामने आया है उस पर फैंस काफी ज्यादा भड़क उठे हैं। दरअसल, नए पोस्टर में पंचायत सचिव जीतू भैया का रोल निभाने वाले जितेंद्र कुमार ही मिसिंग हैं। मेन लीड कलाकार को गायब देख फैंस काफी नाराज हैं।
Read more: Ullu App Actress Sexy Video: कैमरे के सामने उल्लू एप की हसीना ने पार की सारी हदें, रेड बिकनी में उड़ाए फैंस के होश
‘पंचायत 3’ के नए पोस्टर पर क्यों छिड़ी बहस
‘पंचायत 3’ के नए पोस्टर में आप देखेंगे कि फुलेरा का गांव के नामचीन नागरिक दो हिस्सों में बंटे नजर आ रहे हैं। जहां एक तरफ हाथ में गन लिए एम.एल.ए., बनराकस, उसकी पत्नी और विनोद नजर आ रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ प्रधान जी का परिवार, विकास और प्रह्लाद चचा लाठी लिए खड़े हैं। लेकिन इसमें दूर-दूर तक सचिव जी नहीं दिख रहे हैं। वहीं, अमेजन प्राइम के एक पोस्ट ने फैंस की टेशन और भी ज्यादा बढ़ा दी।
क्या सच में सीरिज में नहीं दिखेंगे जीतू भैया
दरअसल, मेकर्स ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक नई तस्वीर शेयर करते हुए पंचायत सचिव के पोस्ट की भर्ती निकाली है। तस्वीर में लिखा है, ‘वैकेंसी… फुलेरा ढूंढ रहा है नया सचिव, क्या आप बनोगे फुलेरा के अगले सचिव? भेजिए अपना सीवी।’ दरअसल, हाल ही में एक ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि फुलेरा गांव से सचिव जी का ट्रांसफर होने वाला है। वहीं, कहा गया कि सचिव जी की कुर्सी को लेकर पंगा करने वाला, गांव का दामाद गणेश (एक्टर आसिफ खान) नया सचिव बनकर फुलेरा पहुंचने वाला है।
Read more: Neha Malik Desi Look: ब्लैक सूट में पटोला बनकर निकली भोजपुरी हसीना नेहा मलिक
कमेंट्स पर फैंस निकास रहे भड़ास
ये पोस्ट देखने के बाद सोशल मीडिया पर अफरातफरी मच गई और फैंस पोस्ट पर कमेंट कर अपनी भड़ास निकालने लगे। एक ने लिखा कि ‘हमारे सचिव जी कहां हैं?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अगर सचिव जी नहीं हुए तो ये सीरीज बकवास होगी।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘जीतू जी का ट्रांसफर हो गया क्या?’ फिलहाल इस पोस्ट में कितना सच है ये तो 28 मई को सीरिज रिलीज होने के बाद ही साफ हो पाएगा।
View this post on Instagram

Facebook



