शाहरुख खान को मारना चाहते है जॉन अब्राहम, कई साल से कर रहे प्लानिंग, जाने क्या है मामला…

शाहरुख खान को मारना चाहते है जॉन अब्राहम, कई साल से कर रहे प्लानिंग, जाने क्या है मामला : John Abraham wants to kill Shahrukh Khan, has been planning for many years

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 01:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

मुंबई । पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम अपनी फिल्मों से काफी ज्यादा एक्सपेरिमेंट कर रहे है। दर्शकों का मूड कोविड के बाद से चेंज हो गया है। अब ज्यादातर सिनेप्रेमी किसी हीरो या हीरोइन को पसंद करने के बजाय स्टार्स के परफॉमेंस को पसंद कर रहे है। यही कारण है कि लोग आज भी अभिषेक बच्चन की ‘रण’ फिल्म में विजय राज, ओमकारा में सैफ अली खान, कहानी में बॉब बिस्वास के किरदार को याद करते है।

Read more :  ऋतिक रोशन ने Boycott गैंग को दिया मुंह तोड़ जवाब, ‘विक्रम वेधा’ के टीजर ने रचा दिया इतिहास, ऐसे करने वाली ‘बॉलीवुड’ की पहली फिल्म 

सिनेमा हो रहे इस बदलाव को जॉन अब्राहम,ऋतिक रोशन, सैफ अली खान और इमरान हाशमी जैसे बड़े स्टार्स ने भांप लिया है। शायद यही कारण हैं कि ये सारे बड़े एक्टर आज फिल्मों में प्योर विलेन का किरदार निभा रहे है। सैफ ने तो ये काम ओमकार फिल्म से शुरु कर दिया था लेकिन अब फैंस कैरेक्टर को पसंद कर रहे है। अगर फिल्म में आपका किरदार दमदार है तो फैंस आपको लाइफ टाइम याद रखेंगे।

Read more :  शाहरुख खान को मारना चाहते है जॉन अब्राहम, कई साल से कर रहे प्लानिंग, जाने क्या है मामला… 

इन्हीं सब बातों का ध्यान में रखकर जॉन अब्राहम जैसे बड़े स्टार पठान फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे है। कुछ ही देर पहले उनका फर्स्ट लुक रिवील किया गया है। जॉन पोस्टर में काफी किलर लग रहे हैं और फैन्स को उनका स्वैग भी पसंद आ रहा है। उम्मीद है कि वो बतौर विलेन भी दर्शकों का दिल जीत लेंगे।इस फिल्म में जॉन अब्राहम बतौर विलेन शाहरुख खान का जीना मुश्किल करने वाले है। आन वाले समय में ऋतिक रोशन रावण और आदिपुरुष में सैफ अली खान लंकेश का निगेटिव किरदार प्लें करेंगे। जो निश्चित तौर पर डूबती हुई हिंदी फिल्म इंड्रस्ट्री को एक नया पहचान दिलाएगी।

 

और भी है बड़ी खबरें…