Jolly LLB 3: अक्षय कुमार-अरशद वारसी की बढ़ी मुश्किलें, ‘जॉली LLB 3’ को लेकर कोर्ट का समन, फिल्म की रिलीज पर लग सकती है रोक

Jolly LLB 3: अक्षय कुमार-अरशद वारसी की बढ़ी मुश्किलें, 'जॉली LLB 3' को लेकर कोर्ट का समन, फिल्म की रिलीज पर लग सकती है रोक

Jolly LLB 3: अक्षय कुमार-अरशद वारसी की बढ़ी मुश्किलें, ‘जॉली LLB 3’ को लेकर कोर्ट का समन,  फिल्म की रिलीज पर लग सकती है रोक

Jolly LLB 3/Image Source: IBC24

Modified Date: August 21, 2025 / 04:05 pm IST
Published Date: August 21, 2025 4:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जॉली एलएलबी 3 विवाद,
  • अक्षय-अरशद पर कानूनी शिकंजा
  • कोर्ट का समन और फिल्म की रिलीज पर संकट,

Jolly LLB 3: कुछ समय पहले अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ की घोषणा की थी। फिल्म का टीज़र सामने आते ही फैन्स में काफी उत्साह देखने को मिला, क्योंकि यह एक बार फिर कोर्ट रूम ड्रामा और व्यंग्य से भरपूर मनोरंजन का वादा करती है। लेकिन अब यह फिल्म विवादों में फंसती नजर आ रही है। पुणे की सिविल कोर्ट ने फिल्म के मुख्य कलाकारों अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ-साथ फिल्म के निर्माताओं को 28 अगस्त को कोर्ट में पेश होने का समन भेजा है। Akshay Kumar

Read More : काली साड़ी, घूंघट और इस युवक के हाथों में हाथ, अर्चना तिवारी का ये वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान

Jolly LLB 3: यह कार्रवाई वकील वाजेद खान और गणेश मास्खे द्वारा दायर की गई याचिका के बाद की गई है। याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि फिल्म में वकीलों और जजों को गंभीर रूप से अपमानजनक और हास्यप्रद तरीके से दिखाया गया है, जिससे भारत की न्यायिक प्रणाली और लीगल प्रोफेशनल्स की छवि धूमिल होती है। फिल्म में वकीलों और न्यायाधीशों को आपस में झगड़ते और एक-दूसरे को ‘मामू’ जैसे शब्दों से संबोधित करते दिखाया गया है जो याचिकाकर्ताओं के अनुसार न्यायपालिका का अपमान है। कोर्टरूम को पारिवारिक झगड़े का अड्डा दिखाया गया है, जो पूरी लीगल कम्यूनिटी के लिए अपमानजनक और असंवेदनशील माना गया है।

 ⁠

Read More : छत्तीसगढ़ में इस थाने के प्रभारी सस्पेंड.. पैसे के लेनदेन के लगे थे आरोप, लाइन हाजिर का आदेश

Jolly LLB 3: याचिकाकर्ताओं ने कहा है कि भले ही यह फिल्म काल्पनिक हो लेकिन उसमें न्याय व्यवस्था और पेशेवर वकीलों की छवि को जिस तरह हास्यास्पद तरीके से पेश किया गया है वह बर्दाश्त के काबिल नहीं है। जॉली एलएलबी 3 को 19 सितंबर 2025 को रिलीज किया जाना है लेकिन याचिका के कारण इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है। यदि कोर्ट को लगेगा कि फिल्म से न्यायपालिका की छवि को क्षति पहुँच सकती है तो फिल्म की रिलीज अटक सकती है। अब सभी की नजरें 28 अगस्त की सुनवाई पर टिकी हैं जहां कोर्ट यह तय करेगा कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगेगी या नहीं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।