Jolly LLB 3 Trailer: किसानों की पीड़ा, कोर्टरूम का ड्रामा.. रिलीज हुआ ‘जॉली एलएलबी 3’ का दमदार ट्रेलर, देखकर आप भी कहेंगे- वाह अक्षय वाह 

अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक बार फिर अपने 'जॉली' अंदाज़ में लौट आए हैं, लेकिन इस बार कोर्टरूम की बहस सिर्फ कानून तक सीमित नहीं बल्कि सीधे किसानों की लड़ाई, सामाजिक न्याय और सिस्टम की खामियों से टकराती है। 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर दिखाता है कि कैसे हंसी के बीच गंभीर मुद्दों को उठाया जा सकता है, और जब दो जॉली आमने-सामने हों, तो न्याय की लड़ाई और भी दिलचस्प हो जाती है।

Jolly LLB 3 Trailer: किसानों की पीड़ा, कोर्टरूम का ड्रामा.. रिलीज हुआ ‘जॉली एलएलबी 3’ का दमदार ट्रेलर, देखकर आप भी कहेंगे- वाह अक्षय वाह 

Image Source: Youtube/@Filmy Eyes

Modified Date: September 10, 2025 / 08:10 pm IST
Published Date: September 10, 2025 8:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर बुधवार को आखिरकार रिलीज हो गया।
  • अक्षय और अरशद की कोर्टरूम भिड़ंत में दिखी कॉमेडी।
  • हुमा और अमृता की फिल्म में वापसी।

Jolly LLB 3 Trailer: फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर बुधवार को आखिरकार रिलीज हो गया है और इसमें जितनी कॉमेडी है, उतनी ही भावनात्मक गहराई भी दिखाई दे रही है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक बार फिर दोनों ही अपने जॉली अवतार में लौट आए हैं और ट्रेलर देखकर साफ है कि इस बार कहानी सिर्फ कोर्टरूम ड्रामा नहीं, बल्कि किसानों की पीड़ा और सामाजिक न्याय की लड़ाई को भी छूती है। ट्रेलर देखकर साफ़ जाहिर हो रहा है कि फिल्म की कहानी मजेदार और मसाले से भरी होने वाली है, जो न सिर्फ हंसाएंगी बल्कि समाजिक मुद्दों पर भी रोशनी डालेगी।

Read More: Manisha Koirala: नेपाल के लिए काला दिन, मनीषा कोइराला ने शेयर की खून से सने जूते की तस्वीर

Jolly LLB 3 Trailer: फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत किसानों की जमीन हड़पने की कहानी से होती है, जहां एक लालची व्यापारी किसानों की जिंदगी तबाह कर देता है। व्यापारी का किरदार गजराज राव निभा रहे हैं। वहीं जॉली नाम के किरदार में अरशद वारसी का इन किसानों की तरफ से कोर्ट में आवाज उठाता है, जबकि अक्षय कुमार एक बार फिर तेज-तर्रार लेकिन नैतिक रूप से उलझे वकील के रोल में हैं। वो गजराज राव के पक्ष में केस लड़ते हैं। इस संघर्ष में न्याय की परिभाषा, सिस्टम की खामियां और ह्यूमर का दिलचस्प मेल देखने को मिलता है, जिसकी उम्मीद ‘जॉली एलएलबी’ फ्रैंचाइजी से हमेशा रही है।

 ⁠

दोनों ‘जॉली’ आमने-सामने दिखे

ये पहली बार है जब अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक ही फिल्म में साथ नजर आ रहे हैं। दो अलग-अलग फिल्मों के दो अलग वकील अब एक ही अदालत में आमने-सामने हैं। अब ये देखने वाली बात होगी की ये दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर कितना समां बांधेगी। फिल्म की एक और बड़ी बात ये है कि इसमें ओरिजनल हीरोइनों को भी शामिल किया गया है। पहले ऐसी चर्चा थी कि इलियाना डिक्रूज को हटाकर वाणी कपूर को लिया जाएगा, जिससे फिल्म के फैंस में नाराजगी देखी गई थी। लेकिन अब ट्रेलर में साफ हो गया है कि हुमा कुरैशी एक बार फिर अक्षय कुमार की पत्नी के रूप में नजर आने वाली है और अमृता राव अरशद वारसी की पत्नी के रूप में वापसी कर रही हैं। इससे दर्शकों के दिलों में बीते पलों की यादें ताज़ा होंगी और एक गहरा भावनात्मक जुड़ाव बन पाएगा।

Read More: Tanya Mittal Viral Video: प्रेमानंद महाराज से तान्या मित्तल का सवाल ‘सब कुछ है, फिर भी खुश क्यों नहीं हूं’, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल

गजराज राव का नया अंदाज

गजराज राव, जो हमेशा कॉमिक और पॉजिटिव किरदारों में नजर आते हैं, इस बार एक नेगेटिव रोल में दिख रहे हैं। उनका किरदार कहानी में तनाव और गंभीरता को और गहराता है। वहीं, अनुभवी एक्ट्रेस सीमा बिस्वास भी एक सशक्त भूमिका में नजर आने वाली हैं, जो फिल्म को और अधिक गहराई दे सकती है। ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर दर्शाता है कि ये फिल्म केवल हंसी-मजाक नहीं, बल्कि एक सोचने पर मजबूर करने वाली सामाजिक टिप्पणी भी है। किसानों की दुर्दशा, भ्रष्टाचार और न्याय प्रणाली की खामियां, इन सबको एक फनी तरीके से दर्शाने की कोशिश की गई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।