जुबिन नौटियाल का नया सॉन्ग ‘बरसात हो जाए’ हुआ आउट, 3 दिन के अंदर गाने को मिले लाखों व्यूज
Jubin Nautiyal's new song 'Barsaat Ho Jaye' is out, within 3 days the song gets millions of views
song gets millions of views: मुंबई :अपनी आवाज़ से पूरी दुनिया में जादू चलाने वाले जुबिन नौटियाल का हाल ही में नया गाना ‘बरसात हो जाए’ रिलीज़ हुआ है। इस गाने को टीवी एक्टर शिविन नारंग और रिद्धि डोगरा के साथ फिल्माया गया है। आपको बता दें कि इस गाने में शिविन नारंग अपने प्यार की खोज करने और अपनी पहली मुलाकात को फिर से जीने के लिए यात्रा पर निकले हैं। इस गाने में शिविन नारंग और रिद्धि डोगरा की केमिस्ट्री काफी कमाल की है। वही अगर इस गाने कि बात की जाए तो गाने को अभी तक 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है।
यह भी पढ़े:पुलिस को अपशब्द कहने, चोरी करने, नशीला पदार्थ रखने पर भारतीय मूल के सिंगापुरी नागरिक को कारावास
जुबिन नौटियाल के सॉन्ग मिले लाखों व्यूज
song gets millions of views: वही इस गाने के रिलीज पर जुबिन ने कहा…’ ये पायल के साथ काम करने की खुशी है, जिन्होंने इस ट्रैक को कंपोज किया है। हमने एक साथ इतने हिट गानों पर काम किया है कि अब हम एक कंफर्ट लेवल शेयर करते हैं और हमें उम्मीद है कि दर्शक भी इस ट्रैक का आनंद लेंगे।’ वहीं इस गाने को लेकर पायल ने भी कहा… ‘मुझे बारिश बहुत पसंद है और जो लोग मुझे जानते हैं वे ये भी जानते हैं कि मैं इस मौसम से कितना प्यार करती हूं। हर साल मैं मानसून के दिनों को खास तौर पर मुंबई में एंजॉय करती हूं। आपको बता दे कि जुबिन नौटियाल के इस नए गाने को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है ,वही इस गाने के बोल रश्मि विराग ने लिखे हैं।
यह भी पढ़े: चीन में ओमीक्रोन के मामले बढ़े, शेनझेन में लॉकडाउन

Facebook



