Bhupendra Singh Arrested: टीवी के विलेन ने असल जिंदगी में दिखाई गुंडई, मामूली बात पर पड़ोसी पर दनादन बरसा दी गोली, सामने आया वीडियो
Bhupendra Singh Arrested: टीवी के विलेन ने असल जिंदगी में दिखाई गुंडई, मामूली बात पर पड़ोसी पर दनादन बरसा दी गोली, सामने आया वीडियो
Kaala Tika Actor Bhupendra Singh Arreste
नई दिल्ली। फिल्मी जगत हो या टेलीविजन इंडस्ट्री, इन दिनों यहां काम करने वाले अभिनेता के कई गहरे राज सामने आ रहे हैं। इस तरफ जहां कल साउथ सिनेमा पुष्पा में केशव का रोल निभाने वाले जगदीश प्रताप भंडारी को महिला जूनियर आर्टिस्ट के आत्महत्या मामले में गिरफ्तार किया गया था। वहीं, आज “काला टीका” सीरियल के एक्टर भूपेन्द्र सिंह (Actor Bhupendra Arrested) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Read More: Pushpa Actor Arrested: ‘पुष्पा’ एक्टर के चलते महिला जूनियर आर्टिस्ट ने लगाई फांसी, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह
दरअसल, काला टीका फेम भूपेन्द्र सिंह पर यूपी के बिजनौर में एक युवक पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। मिली जानकारी के अनुसार, भूपेंद्र सिंह (Actor Bhupendra Arrested) 19 नवंबर को मुंबई से अपने गांव आए थे। भूपेंद्र का गांव बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्रा का कुआं खेड़ा है। इसी गांव में ये वारदात हुई। बताया जा रहा है कि पेड़ काटने के विवाद के दौरान भूपेन्द्र ने ताबड़तोड़ गोली चलाई। जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों को गोली लग गई।
Read More: MasterChef India 8 Winner: जूस की दुकान चलाने वाले शख्स के सिर पर सजा मास्टरशेफ इंडिया का ताज, ट्रॉफी के साथ जीता बड़ा कैश प्राइज
बता दें कि इस फायरिंग में एक युवक की मौत भी हो गई वहीं, अन्य घायल बताए गए। फिलहाल पुलिस ने एक्टर (Actor Bhupendra Arrested) को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरी वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है।
A purported video of Bhupendra Singh, a former actor, filming & shooting indiscriminately at his neighbours in UP's Bijnor following an altercation over Singh felling trees has surfaced. A person was killed and atleast 3 family members of the victim were injured in the shooting. pic.twitter.com/qiNjKwfEua
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) December 8, 2023

Facebook



