Pushpa Actor Arrested: ‘पुष्पा’ एक्टर के चलते महिला जूनियर आर्टिस्ट ने लगाई फांसी, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह
Pushpa Actor Arrested: 'पुष्पा' एक्टर के चलते महिला जूनियर आर्टिस्ट ने लगाई फांसी, Pushpa Actor Jagadeesh Prathap Bandari Arrested
Pushpa Actor Jagadeesh Prathap Bandari Arrested
नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ में पुष्पा के बेस्ट फ्रेंड केशव का रोल निभाने वाले एक्टर जगदीश प्रताप भंडारी को महिला जूनियर आर्टिस्ट के आत्महत्या मामले में गिरफ्तार किया गया है। एक्टर पर एक महिला जूनियर आर्टिस्ट की चुपके से तस्वीरें खींचकर उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देने का आरोप है। एक्टर की हरकत से महिला ने आत्महत्या कर ली, जिसके बाद पुलिस ने जगदीश को गिरफ्तार कर लिया है।
Read More: Mahua Moitra: उन्होंने ‘वस्त्रहरण’ शुरू किया था, अब आप ‘महाभारत का रण’ देखेंगे.., टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने दिया बड़ा बयान
हैदराबाद के पंजागुट्टा पुलिस ने बताया कि जगदीश के हैरेसमेंट से परेशान होकर महिला जूनियर आर्टिस्ट ने 29 नवंबर को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इसके बाद बुधवार को पंजागुट्टा पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि 27 नवंबर को जब महिला जगदीश के साथ थी, तो एक्टर ने उसकी कुछ तस्वीरें खींची थीं। इसके बारे में महिला को पता नहीं था। तस्वीरें लेने के बाद बाद जगदीश ने महिला को धमकाना शुरू कर दिया और हैरेसमेंट से तंग आकर महिला ने आत्महत्या कर ली।
Read More: Sivaganga Express Accident: रेल हादसे की बड़ी साजिश नाकाम, शिवगंगा एक्सप्रेस को पलटाने की थी पूरी तैयारी, बाल-बाल बचे यात्री
एक्टर जगदीश मामला दर्ज होने के बाद से फरार चल रेह थे। लहीं, बुधवार को एक्टर को पुलिस ने ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया। अब जगदीश न्यायिक हिरासत में हैं। बता दें कि जगदीश प्रताप भंडारी फिल्म ‘पुष्पा’ में अल्लू अर्जुन के बेस्ट फ्रेंड केशव का रोल निभाया था, जो हमेशा पुष्पा के नजर आया। इसी किरदार ने जगदीश को इंडस्ट्री में पहचान मिली थी। ‘पुष्पा 2’ में भी वो काम कर रहे थे। लेकिन, अब गिरफ्तारी का अशर फिल्म की शूटिंग पर पडे़गा या नहीं इस पर कोई भी अपडेट नहीं है।

Facebook



