जावेद अख्तर को कंगना का जवाब, ट्वीट में लिखा-‘एक थी शेरनी…और एक भेड़ियों का झुंड’

जावेद अख्तर को कंगना का जवाब, ट्वीट में लिखा-'एक थी शेरनी...और एक भेड़ियों का झुंड'

जावेद अख्तर को कंगना का जवाब, ट्वीट में लिखा-‘एक थी शेरनी…और एक भेड़ियों का झुंड’
Modified Date: December 3, 2022 / 11:39 pm IST
Published Date: December 3, 2022 11:39 pm IST

मुंबई। गीतकार जावेद अख्तर द्वारा एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है, कंगना रनौत ने सोशल मीडिया और न्यूज चैनल में बातचीत के दौरान जावेद अख्तर पर धमकी देने समेत कई और चौंकाने वाले आरोप लगाए थे। अब जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ कानूनी कदम उठाते हुए उन पर मानहानि का केस दर्ज कराया है। जावेद अख्तर द्वारा मानहानि का केस दर्ज कराए जाने पर अब कंगना रनौत ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

ये भी पढ़ें:कोरोना काल में बॉलीवुड ने खोया एक और एक्टर, 46 साल की उम्र में इस अभिनेता का …

कंगना रनौत ने एक ट्वीट किया है, जिसके जरिए उन्होंने जावेद अख्तर के अपने पर मानहानि का केस दर्ज कराए जाने पर चुटकी ली है। एक्ट्रेस लिखती हैं- ‘एक थी शेरनी….और एक भेड़ियों का झुंड।’ इसके साथ ही कंगना ने शिवसेना नेता संजय राउत का वह ट्वीट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने जावेद अख्तर के कंगना पर केस दर्ज कराने की बात कही है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: अपनी को-एक्टर से छेड़छाड़ के आरोप पर अभिनेता विजय राज गिरफ्तार, बा…

अपने ट्वीट में संजय राउत ने लिखा है- ‘गीतकार जावेद अख्तर ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टेलीविज़न पर अपमानजनक बयान देने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की। मुंबई के अंधेरी में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने शिकायत दर्ज की गई है।’

ये भी पढ़ें: फिल्म ‘परिंदा’ एक रोमांचकारी अनुभव थी : माधुरी

बता दें कि कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ऋतिक रोशन मामले पर जावेद अख्तर ने मुझसे कहा था कि राकेश रोशन और परिवार बड़े लोग हैं, अगर तुम उनसे माफी नहीं मांगती हो तो तुम कहीं नहीं जा सकोगी, वे तुम्हें जेल में डलवा देंगे और तुम्हारे पास खुद को नुकसान पहुंचाने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहेगा, तुम आत्महत्या के बारे में भी सोच सकती हो। कंगना ने ये भी कहा था कि जब मैंने उनकी बात नहीं मानी तो वो मेरे ऊपर चिल्लाए और बुरी तरह गुस्सा हुए।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com