नहीं रहे लोगों को हंसाने वाले दिग्गज अभिनेता, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, करीब 100 फिल्मों किया था काम
नहीं रहे लोगों को हंसाने वाले दिग्गज अभिनेता, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, करीब 100 फिल्मों किया था काम! Dwarakish passes away
50% Discount on RTO Tax/
मुंबई: Dwarakish passes away फिल्म जगत से एक दुखद की खबर सामने आई है। दरअसल, कन्नड़ सिनेमा के जाने-माने अभिनेता, निर्देशक और निर्माता द्वारकिश का 16 अप्रैल को निधन हो गया है। उन्होंने 81 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।
Dwarakish passes away मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, द्वारकिश को पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और अब उन्होंने बेंगलुरु में स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने के चलते उनका निधन हुआ है। उनकी निधन से कन्नड़ सिनेमा को तगड़ा झटका लगा है।
आपको बता दें कि द्वारकिश वो कामयाब चेहरा थे जिन्हें वहां हर कोई जानता है। इस मल्टी टैलेंटेड पर्सनालिटी ने छोटे-मोटे रोल्स कर अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। बाद में उन्होंने प्रोड्यूसर बनकर ऐसी फिल्में दीं कि अगले दो दशकों तक बॉक्स ऑफिस पर धमाका मच गया। उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी थी। द्वारकिश ने करीब 100 फिल्मों में एक्टिंग और लगभग 50 फिल्मों में बतौर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया था। द्वारकिश की USP की थी उनकी कॉमेडी फिल्में, जिनमें उन्हें खूब पसंद किया जाता था।
ಕನ್ನಡದ ಹಿರಿಯ ನಟರಾದ ಶ್ರೀ ದ್ವಾರಕೀಶ್ ಅವರ ಅಗಲಿಕೆ ನನಗೆ ಬಹಳ ನೋವುಂಟು ಮಾಡಿದೆ. ಕಲಾವಿದರಾಗಿ ಅಷ್ಟೇ ಅಲ್ಲದೆ; ನಿರ್ಮಾಪಕರಾಗಿ, ನಿರ್ದೇಶಕರಾಗಿ ಕನ್ನಡ ಚಿತ್ರರಂಗಕ್ಕೆ ಅವರು ಸಲ್ಲಿಸಿರುವ ಅನುಪಮ ಸೇವೆ ಆವಿಸ್ಮರಣೀಯ.
ವರನಟ ಡಾ||ರಾಜ್ಕುಮಾರ್, ಡಾ||ವಿಷ್ಣುವರ್ಧನ್, ಶ್ರೀ ಅಂಬರೀಶ್ರಂಥ ದಿಗ್ಗಜರ ಜತೆ ನಟಿಸಿದ್ದ ಅವರು, ತಮ್ಮ ಬಹುಮುಖ… pic.twitter.com/vokgG2wH1e
— ಹೆಚ್.ಡಿ.ಕುಮಾರಸ್ವಾಮಿ | H.D.Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) April 16, 2024

Facebook



