Kantara Chapter 1 Box Office Collection/Image Credit : IBC24 Customize
Kantara Chapter 1 Box Office Collection: नई दिल्ली: एक्टर ऋषभ शेट्टी के निर्देशन और स्टारर में बनी फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज के बाद से धमाल मचाया हुआ है। फिल्म को रिलीज हुए मात्र 9 दिन हुए हैं और फिल्म ने शानदार कमाई की है। इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों की जुबां पर इसकी कहानी, इसके किरदार और सबसे खास बात, ऋषभ शेट्टी की दमदार एक्टिंग है। रिलीज के 9वें दिन ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने इतिहास रच दिया है।
Kantara Chapter 1 Box Office Collection: दरअसल, फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज के 9वें दिन 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ना केवल फिल्म की कहानी की तारीफ हो रही है बल्कि इसके एक्शन सीक्वेंस और गानों को भी दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म के रिलीज के दिन से ही सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। वहीं अब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बना लिए हैं। होमेबल फिल्म्स ने भी इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि इस फिल्म ने दुनियाभर में पहले हफ्ते में 509 करोड़ की कमाई कर ली है।
Kantara Chapter 1 Box Office Collection: वहीं, घेरलू बॉक्स ऑफिस के बारे में बात की जाए तो फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से लेकर नौवें दिन तक ताबड़तोड़ कमाई की है। कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषाओं में फिल्म जबरदस्त परफॉर्म कर रही है। पहले दिन ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 61.85 करोड़ की कमाई के साथ धमाकेदार शुरुआत की थी और इसने पहले हफ्ते में 337.4 करोड़ रुपये कमाए। वहीं नौवें दिन फिल्म ने 22 करोड़ रुपए कमाए, जिससे इसका पूरे भारत में अब तक का कुल कलेक्शन 359.40 करोड़ हो गया है।