(Stock Market Today/ Image Credit: IBC24 News)
नई दिल्ली: Stock Market Today भारतीय शेयर बाजारों के लिए आज की शुरुआत कमजोर संकेतों के साथ होती दिख रही है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश और डेरेवेटिव सेगमेंट मिलाकर करीब 5,500 करोड़ रुपये की जोरदार बिकवाली की है। गिफ्ट निफ्टी फिलहाल फ्लैट कारोबार कर रहा है, जिससे यह कहा जा सकता है कि बाजार के लिए अभी स्पष्ट दिशा की कमी है। एशियाई बाजारों में भी दबाव देखने को मिल रहा है, जबकि डाओ फ्यूचर्स करीब 400 अंक गिरकर ट्रेड कर रहा है। हालांकि, कल अमेरिकी बाजार छुट्टी के कारण बंद थे।
सोमवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। वैश्विक व्यापार तनाव बढ़ने से निवेशकों की धारणा कमजोर हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आठ यूरोपीय देशों पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद बाजार में बिकवाली बढ़ गई। सेंसेक्स 324 अंक गिरकर 83,246 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 में 109 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 25,585 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी 50 के लिए पहला सपोर्ट 25,475-25,525 के दायरे में देखा जा रहा है, जो मौजूदा सीरीज का निचला स्तर भी है। इसके नीचे 25,400 पर अगला सपोर्ट है। ऊपर की ओर 25,650-25,700 का स्तर पहला रजिस्टेंस रहेगा। बड़ा रजिस्टेंस 25,750-25,800 के बीच माना जा रहा है। जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है, इसलिए दोनों तरफ के ट्रेड के लिए तैयार रहना बेहतर होगा।
बैंक निफ्टी फिलहाल मजबूत बना हुआ है। अभी तक ट्रेलिंग स्टॉप लॉस ट्रिगर नहीं हुआ है और पिछले सत्र में इसने हाई लो बनाया है। जब तक बैंक निफ्टी 59,500 के नीचे नहीं जाता, तब तक कमजोरी के संकेत नहीं हैं। 59,700-59,800 के आसपास खरीदारी की रणनीति अपनाई जा सकती है। हालांकि, 59,500 के नीचे फिसलने पर बड़ा करेक्शन आ सकता है। ऊपर की ओर 60,000-60,200 की रेंज में मजबूत रजिस्टेंस है।
अमेरिका और ईरान के बीच तनाव कम होने से कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता देखी जा रही है। इसके अलावा, चीन से बेहतर आर्थिक आंकड़े आने से डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। ब्रेंट क्रूड करीब 64 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, अमेरिकी WTI क्रूड भी हल्की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है।
वैश्विक व्यापार तनाव और टैरिफ को लेकर अनिश्चितता के बीच निवेशक सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं। इसका असर सोना और चांदी की कीमतों पर साफ तौर पर दिख रहा है। चांदी ने रिकॉर्ड ऊंचाई छू ली है, जबकि सोना भी अपने ऑल-टाइम हाई के करीब कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी डॉलर एक हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया है। डॉलर इंडेक्स में नरमी देखी गई है, जिससे उभरते बाजारों पर मिला-जुला असर पड़ सकता है। यूरो, पाउंड और येन के मुकाबले डॉलर में सीमित उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कुल मिलाकर, आज बाजार में वैश्विक संकेतों के कारण सतर्कता के साथ कारोबार करने की जरूरत है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।