UP News: 200 किलो गन कॉटन पाउडर, 2,000 विस्फोटक मोमबत्तियां, और… मकान के अंदर का नजारा देख पुलिस के भी उड़े होश, एक आरोपी गिरफ्तार

UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस ने एक घर से 200 किलो गन कॉटन पाउडर जब्त किया है। विस्फोटक सामग्री से बनी करीब 2000 मोमबत्तियां भी

  •  
  • Publish Date - January 20, 2026 / 09:06 AM IST,
    Updated On - January 20, 2026 / 09:21 AM IST

UP News/Image Credit: ANI X Handle

HIGHLIGHTS
  • हापुड़ में पुलिस ने एक घर से 200 किलो गन कॉटन पाउडर जब्त किया है।
  • विस्फोटक सामग्री से बनी करीब 2000 मोमबत्तियां भी जब्त।
  • पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

UP News:  हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस की टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस की टीम ने एक बाबूगढ़ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत फतेहपुर गांव में एक घर से 200 किलो गन कॉटन पाउडर जब्त किया है। इतना ही नहीं पुलिस की टीम ने विस्फोटक सामग्री से बनी करीब 2000 मोमबत्तियां और पटाखा बनाने वाले (UP News) दूसरे उपकरण भी बरामद किए हैं।

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

UP News: डीएसपी वरुण मिश्रा ने बताया कि, इस घटना में शामिल गाजियाबाद के रहने वाले रफीक के बेटे नदीम को हिरासत में ले लिया गया है। उसके साथियों की तलाश जारी है। कानूनी कार्रवाई चल रही है। आरोपी युवक गाजियाबाद के फरूखनगर का रहने वाला। आरोपी ने 20 दिन पहले ही फतेहपुर गांव में आकर (UP News)  किराए पर मकान लिया था। भारी मात्रा में गन पाउडर और विस्फोटक सामग्री बरामद होने से पुलिस के भी होश उड़ गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि, आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते थे। पुलिस गिरफ्तार किए गए युवक के साथियों के तलाश में जुट गई है। गणतंत्र दिवस से ठीक पहले विस्फोटक मिलने से पुलिस, सुरक्षा और गुप्तचर एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

कैसा हुआ खुसाला

UP News: थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि, उन्हें सूचना मिली थी कि, कुचेसर चौपला स्थित गांव फतेहपुर में हुल खटीक के मकान में अवैध रूप से पटाखों में उपयोग होने वाले कैंडल बनाए जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची और नदीम को हिरासत में लिया। आरोपी नदीम से पूछताछ (UP News)  के आधार पर जांच की तो मौके पर किराए के मकान में छिपाकर रखा गया 200 किग्रा ड्राई काटन पाउडर के साथ लाखों रुपए के 200 बने और सैकड़ों अधबने कैंडल बरामद किए। नदीम को हिरासत में लेकर गहन जांच शुरू कर दी गई है। नदीम गाजियाबाद के टीलामोड थाना क्षेत्र के फरूखनगर गांव का रहने वाला है।

आरोपी के खिलाफ की जा रही है कार्रवाई

UP News: थाना प्रभारी मनीष सिंह ने आगे बताया कि, यह ड्राई काटन व्हाइट पाउडर (UP News) शादी में उपयोग होने वाली कैंडल को बनाने में काम आता है। यह तीव्र विस्फोटक होता है और लाइसेंस होने पर ही सीमित मात्रा में भंडारण किया जा सकता है। मौके पर इसे बनाने – भंडारण करने की कोई अनुमति प्राप्त नहीं हुई है। यह पाउडर कहां से लाया गया है, इसके बारे में जांच की जा रही है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

इन्हे भी पढ़ें:-