Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 11/Image Source: IBC24
Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 11: मुंबई: अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म का दबदबा बड़े पर्दे पर कायम है। फिल्म लगातार कई बड़े रिकार्ड्स को तोड़ रही है। रिलीज के दूसरे हफ्ते में पहुंच चुकी ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने अपने दूसरे वीकेंड पर भी बवाल काट दिया। ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज के दूसरे संडे यानी 11वें दिन कितनी कमाई की है जानते हैं इसके बारे में…
Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 11: फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्म किया ही था वहीं दूसरे वीकेंड पर भी इसने कोई कसर नहीं छोड़ी और खूब कमाई कर ली। ट्रेड ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, ऋषभ शेट्टी द्वारी निर्देशित और स्टारर इस फिल्म ने पहले हफ़्ते में 337.4 करोड़ रुपये का धमाकेदार कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 22.25 करोड़ रुपये और 10वें दिन (दूसरे शनिवार) 75 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी के साथ 39 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें से 14.25 करोड़ रुपये अकेले हिंदी बाज़ार से आए।
वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने दूसरे संडे रविवार को यानी 11वें दिन 39 करोड़ रुपए और जोड़े। इसी के साथ ‘कांतारा चैप्टर 1’ का भारत में कुल कलेक्शन अब 437.65 करोड़ रुपए हो गया है।
Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 11: फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने ने रिलीज के 11दिनों में 437.65 करोड़ का कलेक्शन कर प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की सालार: भाग 1 – सीजफायर के भारत में लाइफटाइम नेट कलेक्शन को मात दे दी है। सालार ने 406.45 करोड़ रुपये कमाए थे. इसी के साथ इसने ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म ने भारत में 420 करोड़ की नेट लाइफटाइम कमाई की थी।