करण के ट्वीट से परिणिती बन गई अक्षय, ट्विटर पर उड़ा मजाक
करण के ट्वीट से परिणिती बन गई अक्षय, ट्विटर पर उड़ा मजाक
सोशल मीडिया पर ट्रेंड और ट्रोल कभी-कभी इतना दिलचस्प हो जाता है कि एक से बढ़कर एक ख़बर निकल आती है। यूज़र्स किसी को नहीं बख्शते और मौका मिलते ही ऐसी खिंचाई कर डालते है कि पोस्ट करने वाले को तौबा-तौबा करा डालते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ प्रोड्यूसर करण जौहर के साथ। करण जौहर इन दिनों अपनी अगली फिल्म केसरी को लेकर व्यस्त हैं। इस फिल्म के नायक हैं अक्षय कुमार, जिनका केसरी का फर्स्ट लुक अभी हाल ही में सामने आया है।
perfect
pari roxxx pic.twitter.com/FRu7J9hX8o— kunal #Kick (@kunnu_kick) January 10, 2018
ये भी पढ़ें- सारागढ़ी की लड़ाई पर बन रही फिल्म केसरी की पहली झलक
अक्षय का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद इस फिल्म की नायिका को लेकर अटकलें लग रही थीं कि अक्षय कुमार के अपोज़िट किसे साइन किया जा रहा है। करण जौहर ने ट्वीट करके इसका खुलासा किया कि इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस परिणिती चोपड़ा होंगी।
The lead actress in #KESARI is ……..PARINEETI CHOPRA! @ParineetiChopra pic.twitter.com/kP2VV1fqp9
— Karan Johar (@karanjohar) January 10, 2018
तो हुआ ये कि करण जौहर ने ट्वीट तो परिणिती के केसरी में एक्ट्रेस होने को लेकर किया था, लेकिन इस ट्वीट के साथ फिल्म के एक्टर अक्षय कुमार की इस फिल्म में फर्स्ट लुक की तस्वीर पोस्ट कर दी। बस इसके बाद तो उनकी वो खिंचाई शुरू हुई, जिसकी बानगी आप खुद देख सकते हैं।
Here is @akshaykumar ‘s stunning action pic from Ishaqzaade! pic.twitter.com/0sEThUvgAy
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) January 10, 2018
देखा आपने एक यूजर ने परिणिती चोपड़ा की फिल्म इश्कबाज़ का ये पोस्टर सीन पोस्ट करते हुए उसका कैप्शन लिखा-अक्षय कुमार।दूसरे यूजर ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ परिणिती की फोटो लगाकर पोस्ट किया धोनी के साथ अक्षय कुमार।
Here is @akshaykumar ‘s stunning action pic from Ishaqzaade! pic.twitter.com/0sEThUvgAy
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) January 10, 2018
तीसरे यूजर ने एक और कदम आगे बढ़कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टाइटैनिक का लियानार्दो कैप्रियातो बताया।
Leonardo Di Caprio in Titanic pic.twitter.com/yrtnK43nwJ
— ankitk (@Kramu56) January 10, 2018
नतीजा ये हुआ कि करण जौहर को एक और ट्वीट करके उसमें परिणिती चोपड़ा की तस्वीर पोस्ट करके यूजर्स से बख्श देने की गुहार लगानी पड़ी। उन्होंने बाकायदा लिखा-माफी मांगता हूं और दोबारा ये घोषणा करता हूं कि केसरी में परिणिती होंगी।
Ok guys that was meant to be an image of #KESARI whilst announcing the lead actress of the film! Clearly Twitter is quick to Jump and attack! Apologies!!!!! This is to re announce the wonderfully talented @ParineetiChopra as lead cast of #KESARI pic.twitter.com/5IXYjjDcgy
— Karan Johar (@karanjohar) January 10, 2018
अक्षय-परिणिती की लीड जोड़ी वाली केसरी 1897 में 12 सितंबर को हुए सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित बताई जाती है। इस फिल्म की घोषणा 2017 में हुई थी और इसे 2019 में होली के आसपास रिलीज किए जाने की संभावना है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



