Bigg boss 18: करण वीर के दोस्त ने चुम को कहा अपना ‘न्यू लव’, बिग बॉस विनर का रिएक्शन हुआ वायरल
Bigg boss 18 winner viral video: अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें करण के 20 साल पुराने दोस्त संदीप सिकंद ने चुम दरांग को अपना 'न्यू लव' बताया, जिसे सुनकर करण का एक्सप्रेशन देखने लायक था।
Bigg boss 18 winner viral news, image credit: big boss X
- 20 साल पुराने दोस्त संदीप सिकंद ने चुम दरांग को अपना 'न्यू लव' बताया
- बिग बॉस 18 विनर करण वीर मेहरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मुंबई: Bigg boss 18: बिग बॉस 18 का सफर खत्म हो चुका है, और इस बार करण वीर मेहरा ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली। जबकि विवियन डीसेना फर्स्ट रनरअप रहे। शो खत्म होने के बावजूद कंटेस्टेंट्स सुर्खियों में बने हुए हैं और पार्टीज एन्जॉय कर रहे हैं। हाल ही में विवियन डीसेना ने एक पार्टी होस्ट की, लेकिन करण वीर के ग्रुप को उसमें इनवाइट नहीं किया। अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें करण के 20 साल पुराने दोस्त संदीप सिकंद ने चुम दरांग को अपना ‘न्यू लव’ बताया, जिसे सुनकर करण का एक्सप्रेशन देखने लायक था।
संदीप सिकंद की पार्टी में हुई जमकर मस्ती
बिग बॉस 18 विनर करण वीर मेहरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह अपने करीबी दोस्त संदीप सिकंद की पार्टी में शिरकत करते नजर आ रहे हैं। इस खास पार्टी में करण के अलावा शिल्पा शिरोडकर और चुम दरांग भी मौजूद थीं। वीडियो में संदीप कहते हैं, “यह हमारी छोटी सी पार्टी है और इसमें सिर्फ करीबी लोगों को बुलाया गया है, क्योंकि यह कोई स्पॉन्सर्ड पार्टी नहीं है।”
चुम को बताया ‘न्यू लव’, करण वीर का मजेदार रिएक्शन
वीडियो में आगे संदीप मजाकिया अंदाज में कहते हैं, “यह एक पॉपर पार्टी है।” इस पर करण वीर कहते हैं, “और मैं तुम्हारा 20 साल पुराना दोस्त हूं!” इस पर शिल्पा शिरोडकर जोर-जोर से हंसने लगती हैं। फिर संदीप चुम दरांग की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, “ये लड़की मेरा ‘न्यू लव’ है।” यह सुनते ही करण वीर चौंक जाते हैं और मजेदार अंदाज में कहते हैं, “अरे ये क्या?” इस पर संदीप हंसते हुए जवाब देते हैं, “हां, ये मेरा न्यू लव है!”
वीडियो में सभी लोग हंसी-मजाक और मस्ती करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है, और करण वीर के रिएक्शन पर ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं।
#SandiipSikcand takes a jibe at #viviandsena , seen with his Mom , 20 saal purana dost #KaranveerMehra , Shilpa and Chum .
Sandy ki Mom kitni beautiful hain na ❤️❤️
Love you Karan ❤️ pic.twitter.com/ctjFimF19o— kusum Bhutani | ❤️❤️ BHEDIYA ❤️❤️ (@kusumbhutani) February 1, 2025
read more: सौतेली मां ने अपनी आठ वर्षीय बेटी की हत्या कर शव जलाने के बाद उसे बक्से में छिपाया

Facebook



