Awadhesh Prasad Big Statement: ‘तो दे दूंगा सांसदी से इस्तीफा’, दलित युवती से दरिंदगी मामले में अवधेश प्रसाद का बड़ा बयान
Awadhesh Prasad Big Statement: 'तो दे दूंगा सांसदी से इस्तीफा', दलित युवती से दरिंदगी मामले में अवधेश प्रसाद का बड़ा बयान
Awadhesh Prasad Big Statement। Image Credit: IBC24
अयोध्या। Awadhesh Prasad Big Statement: धर्मनगरी अयोध्या में दलित किशोरी के साथ हुई दरिंदगी को लेकर सहानुभूति और सियासत तेज हो चुकी है। घटना के बाद से मृतका किशोरी के घर पर नेताओं का तांता लगा हुआ है। वही एक तरफ जहां इस मामले को लेकर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अयोध्या जनपद के फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद अवधेश प्रसाद कूट-कूट कर रोए और यह कहते करते नजर आए कि, पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो मैं सांसद पद से इस्तीफा दे दूंगा, तो वहीं दूसरी चुनावी जनसभा करने मिल्कीपुर पहुंचे सीएम योगी के सांसद अवधेश प्रसाद के रोने को नौटंकी बताया।
बता दें कि, शुक्रवार की रात भागवत कथा सुनने निकली युवती का शव शनिवार की सुबह नग्न अवस्था में नाली में पड़ा मिला। इसके बाद से घटना को लेकर सियासत तेज हो गई है। घटना को सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस बुलाई और प्रेस के दौरान भावुक होकर फूट-फूटकर रोने लगे और जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और वीडियो में सांसद अवधेश प्रसाद यह कहते नजर आ रहे है कि, पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा। वहीं दूसरी तरफ चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से कहा कि, अयोध्या में कल एक बेटी के साथ घटना घटित हुई है, जांच जब निचले स्तर पर जाएगी जो नौटंकी आज इनका सांसद कर रहा है याद रखना उसमें कोई ना कोई समाजवादी पार्टी का दरिंदा शामिल होगा।
Awadhesh Prasad Big Statement: दूसरी तरफ पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, पुलिस के अनुसार शव मिलने के स्थान पर घटना को अंजाम नहीं दिया गया है बल्कि कहीं और से लाकर सबको फेंका गया है। घटना के जल्द खुलासे को लेकर वर्तमान में तीन टीमों को गठित किया गया है, अभी जो कुछ साक्ष्य मिले है उसके आधार पर शीघ्र ही घटना का खुलासा होगा और दोषी को फास्ट ट्रैक कोर्ट से कठोरता सजा दिलाई जाएगी।

Facebook



