बॉक्स ऑफिस में चला कार्तिक आर्यन का जादू, जानिए पहले दिन सत्य प्रेम की कथा ने कितने करोड़ कमाए…
बॉक्स ऑफिस में चला कार्तिक आर्यन का जादू, जानिए पहले दिन सत्य प्रेम की : Karthik Aryan's magic at the box office, know how many crores
मुंबई । कार्तिक आर्यन की नई फिल्म सत्य प्रेम की कथा को फैंस कि ओर से पॉजेटिव रिस्पांस मिल रहा है। जिसके कारण फिल्म के कलेक्शन पहले दिन उम्मीद से बेहतर निकल कर सामने आए। कार्तिक और कियारा की फिल्म ने पहले दिन इंडिय बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ 25 लाख कलेक्शन किया। मेकर्स ने इस फिल्म को एक रोमांटिक फिल्म की तरह प्रचारित प्रसारित किया लेकिन सत्य प्रेम की कथा एक रोमांटिक फिल्म से ज्यादा सोशल इस्सु पर बनी फिल्म है।

Facebook



