कार्तिक आर्यन की बढ़ी टेंशन, शहजादा के बाद Satya Prem Ki Katha का बॉक्स ऑफिस में बुरा हाल….

कार्तिक आर्यन की बढ़ी टेंशन, शहजादा के बाद : Karthik Aryan's tension increased, Satya Prem Ki Katha's bad condition in the box after Shahzada

कार्तिक आर्यन की बढ़ी टेंशन, शहजादा के बाद Satya Prem Ki Katha का बॉक्स ऑफिस में बुरा हाल….
Modified Date: July 1, 2023 / 07:03 pm IST
Published Date: July 1, 2023 6:57 pm IST

मुंबई । कार्तिक आर्यन की नई फिल्म #SatyaPremKiKatha सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म फैंस की तरफ से अच्छे रिव्यू मिल रहे है। फिल्म ने पहले दिन तो 9 करोड़ 25 लाख का कलेक्शन किया लेकिन दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन पहले दिन के मुकाबले 2 करोड़ 25 लाख गिर गए है। #SatyaPremKiKatha ने अपने दूसरे दिन 7 करोड़ की कमाई की है। यदि आज फिल्म के कलेक्शन में उछाल नहीं आया तो कार्तिक कि फिल्म मुश्किल में पड़ सकती है।

यह भी पढ़े :  कांग्रेस के मंत्री ने खुलकर किया सिविल यूनिफॉर्म कोड का समर्थन, BJP बोली ‘पार्टी हित से ज्यादा देशहित जरूरी’

#SatyaPremKiKatha की एक रोमांटिक और फैमिली ड्रामा फिल्म है। जिसमें एक दो सोशल इस्सु को भी गंभीरता से उठाया गया है। फिल्म के गाने फिल्म के हिसाब से ठीक है। कुछ गानों को बेवजह रखा गया है। जो फिल्म के रफ्तार में ब्रेक लगाने का काम करता है। कार्तिक के बजाय कियारा ने फिल्म में पहले से अच्छा काम किया  है। वहीं कार्तिक पूरी फिल्म में अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आते है।

 ⁠


लेखक के बारे में