Kattappa of 'Bahubali' will play the role of PM Modi in the biopic!

Sathyaraj on PM Modi Biopic : ‘बाहुबली’ के कट्टप्पा बायोपिक में निभाएंगे पीएम मोदी का किरदार! एक्टर ने किया चौकाने वाला खुलासा

Sathyaraj on PM Modi Biopic : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बायोपिक बनने जा रही है और इस फिल्म में पीएम का रोल सत्यराज करने वाले हैं

Edited By :   Modified Date:  May 22, 2024 / 12:14 PM IST, Published Date : May 22, 2024/12:14 pm IST

मुंबई : Sathyaraj on PM Modi Biopic : फिल्म बाहुबली में कट्टप्पा का किरदार निभाने वाले एक्टर सत्यराज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। सत्यराज की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है। कट्टप्पा के आइकॉनिक रोल के लिए आज भी पूरे देश में पहचाने जाने वाले सत्यराज हाल ही में काफी चर्चा में रहे। कई जगह ऐसा कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बायोपिक बनने जा रही है और इस फिल्म में पीएम का रोल सत्यराज करने वाले हैं। वहीं, अब सत्यराज ने एक इंटरव्यू में इस तरह की खबरों को लेकर बात की है। एक तमिल वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने पीएम मोदी का किरदार निभाने की खबरों को लेकर जवाब दिया।

यह भी पढ़ें : Swati Maliwal Latest News: अब खुलकर AAP के खिलाफ हुई स्वाति मालीवाल.. इस तरह की घिनौनी साजिश रचने का लगाया आरोप, आतिशी पर भी भड़की

पीएम मोदी के रोल को लेकर सत्यराज ने किया खुलासा

Sathyaraj on PM Modi Biopic :  एक इंटरव्यू में सत्यराज ने कहा कि वो खुद इस तरह की खबरों से हैरान हैं। उन्होंने कहा, ‘ये खबर कि मैं प्रधानमंत्री मोदी की बायोपिक में एक्टिंग कर रहा हूं, मेरे लिए भी न्यूज ही है। पीएम मोदी का किरदार निभाने के लिए मुझे किसी ने अप्रोच नहीं किया है। लोग सोशल मीडिया पर रैंडम खबरें फैलाते रहते हैं।’ सत्यराज ने सोशल मीडिया को अफवाहें फैलाने का जिम्मेदार बताते हुए कहा, ‘पहले अख़बार ऐसी कहानियां लेकर आते थे- ‘युवा महिला की ह्त्या… क्या इसके पीछे है कोई नाजायज संबंध?’ इसी तरह, सोशल मीडिया अब बिना सिर-पैर की अफवाहों की जगह बन चुका है।’

सत्यराज खुले तौर पर पेरियारवादी रहे हैं, और उन्होंने कई बार ये दावा किया है कि वो किसी ऐसी फिल्म में काम नहीं करेंगे जिसके एंटी-पेरियार विचारधारा होगी। पॉलिटिकली, पेरियारवाद और पीएम मोदी की पार्टी बीजेपी की विचारधारा बिल्कुल विपरीत ध्रुवों पर नजर आती है। इसीलिए ये बात जनता को बहुत ज्यादा चौंका रही रही कि सत्यराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाने के लिए रजामंदी कैसे दे दी!

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers