Kaun Banega Crorepati 15: अब नहीं सजेगा ये मंच… बिग बी ने नम आंखों से केबीसी को कहा अलविदा, हाथ जोड़कर कही ये बातें
Kaun Banega Crorepati 15: अब नहीं सजेगा ये मंच... अमिताभ बच्चन ने नम आंखों से केबीसी को कहा अलविदा, हाथ जोड़कर कही ये बातें
Kaun Banega Crorepati 15
Kaun Banega Crorepati 15: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने लोकप्रिय रियलिटी शो “कौन बनेगा करोड़पति” के 15वें सीजन की शूटिंग पूरी कर ली है। केबीसी का लास्ट ऐपिसोड आज प्रसारित होने वाला है। वहीं, शो के खत्म होने पर एक बार फिर अमिताभ बच्चन भावुक हुए और उन्होंने नम आंखों से शो को अलविदा कहा। अमिताभ बच्चन ने हाथ जोड़कर आखिरी सलाम दी और कहा कि अब मंच नहीं सजेगा, अपनों से ये कहना मुश्किल होता है कि अब आना नहीं होगा। लेकिन, सच यही है। मैं इस शो से आखिरी बार शुभ रात्रि कहने जा रहा हूं।
Read more: Nehal Vadoliya Sexy Video: तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, वीडियो देख छूट जाएंगे पसीने
बता दें कि शो का नया प्रोमो इमोशनल कर देने वाला है। इस वीडियो में एक महिला कहती नजर आती हैं, कि हमने भगवान को नहीं देखा लेकिन भगवान के सबसे लाडले को देखा है। वीडियो में आगे अमिताभ बच्चन कहते हैं कि अपने से ये कह पाना की कल से हम यहां नहीं आ पाएंगे, न तो कहने की हिम्मत होती है और न ही कहने का मन होता है। आगे बिग बी कहते हैं कि मैं अमिताभ बच्चन अगले दौर के लिए इस मंच से आखिरी बार कहने जा रहा हूं – शुभ रात्रि… शउभ रात्रि..। देखें वीडियो…
View this post on Instagram
बता दें कि पीछले 14 सालों से कौन बनेगा करोड़पति का शो आयोजित किया जा रहा है। वहीं अब शो ने सफलता के साथ 15 सीजन पूरे कर लिए हैं। कौन बनेगा करोड़पति का आखिरी शो आज रात दिखाया जाएगा। वहीं, 2 दिन बाद नए साल की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में फैंस को शो के 16वें सीजन को भी बिग बी के साथ देखने का बेसर्बी से इंतजार रहेगा।

Facebook



